Edited By Punjab Kesari, Updated: 13 Jun, 2018 01:12 AM

बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक का दौर है। ऐसे में जब हाल ही में हुए एक इवेंट के दौरान वरुण धवन से पूछा गया कि वह किस बायोपिक का हिस्सा बनना चाहेंगे तो वरुण ...
मुंबईः बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक का दौर है। ऐसे में जब हाल ही में हुए एक इवेंट के दौरान वरुण धवन से पूछा गया कि वह किस बायोपिक का हिस्सा बनना चाहेंगे तो वरुण ने इसके जवाब में कहा कि अगर मुझे किसी शख्स की बायोग्राफी प्ले करने का मौका दिया गया तो मैं अपने पिता पर बनी फिल्म में काम करना चाहूंगा।

वरुण को बायॉपिक करने से डर लगता है, लेकिन कभी उन्हें ऐसा मौका मिला तो वह अपने पिता डेविड धवन की जिंदगी बड़े पर्दे पर जीना चाहेंगे। वरुण धवन ने कहा, यदि मुझे किसी शख्श की बायॉग्रफी प्ले करने का मौका दिया गया तो मैं अपने पिता पर बनी फिल्म में काम करना चाहूंगा। मेरे ख्याल से उनकी जिंदगी के शुरुआती दौर से लेकर जब तक मेरा जन्म नहीं हुआ था, उस समय को बड़े पर्दे पर लाना यादगार रहेगा। जब कभी भी मुझे कोई बायॉपिक ऑफर होती है तो मैं डर जाता हूं।
उन्होंने आगे कहा, आमतौर पर मैं इन्हें करने से बचता हूं, क्योंकि अपनी फिल्मों में निभाए हर काल्पनिक किरदार को भी मैं बायॉपिक किरदारों की तरह हमेशा जीता हूं।‘ वरूण इन दिनों ‘कलंक‘,‘रणभूमि’ जैसी बड़े बजट की फिल्मों के अलावा कैटरीना कैफ के साथ एक अनाम फिल्म में काम कर रहे हैं।