बाइक राइडर है अभिषेक बच्चन की ऑनस्क्रीन बेटी अहिल्या बामरू,डेब्यू फिल्म से मिला फेम

Edited By Rahul Rana, Updated: 23 Nov, 2024 11:28 AM

abhishek bachchan s onscreen daughter ahilya bamru is a bike rider

शूजित सरकार की फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' एक कैंसर से जूझ रहे व्यक्ति की दिल छू लेने वाली कहानी है, जिसमें अभिषेक बच्चन और अहिल्या बामरू की शानदार एक्टिंग है। अहिल्या ने इस फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की है और अब उन्हें एक उभरते सितारे के रूप में...

बाॅलीवुड तड़का :  शूजित सरकार की नई फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' रिलीज हो चुकी है, और इसे दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म में अभिषेक बच्चन की परफॉर्मेंस की बहुत तारीफ हो रही है, और इसे उनके करियर की अब तक की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस माना जा रहा है। फिल्म में अभिषेक के साथ उनकी ऑनस्क्रीन बेटी का किरदार अहिल्या बामरू ने निभाया है, और उनकी एक्टिंग भी दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है।

PunjabKesari

अब जानते हैं, अहिल्या बामरू के बारे में, जो इस फिल्म के साथ अपनी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री कर चुकी हैं। अहिल्या पेशे से एक मॉडल, एक्ट्रेस, वॉइसओवर आर्टिस्ट और डिजिटल क्रिएटर हैं। सोशल मीडिया पर उनके शॉर्ट वीडियो और रील्स बहुत वायरल होते हैं, और उन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है।

PunjabKesari

अहिल्या का संगीत के प्रति एक खास पैशन है। उन्होंने यूट्यूब की मदद से गिटार बजाना सीखा है और इंग्लिश, हिंदी, फ्रेंच और बांग्ला में गाती हैं। फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' से उन्होंने फीचर फिल्म डेब्यू किया है और अब उन्हें इंडस्ट्री में एक राइजिंग स्टार के रूप में देखा जा रहा है। खास बात यह है कि पहली ही फिल्म में अभिषेक बच्चन जैसे बड़े स्टार के साथ काम करने का मौका मिला है, जिससे उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है।

PunjabKesari

अहिल्या जब सिर्फ 3 साल की थीं, तब उनकी फैमिली पुडुचेरी शिफ्ट हो गई थी। वह ऑरोविले (यूनिवर्सल सिटी) शहर में पली-बढ़ी हैं। यहां रहने से उन्हें एक अलग प्रकार का सांस्कृतिक अनुभव मिला, जो उनकी पर्सनल ग्रोथ में मददगार साबित हुआ। अहिल्या को कल्चर और आर्ट्स में भी गहरी रुचि है।

आज के समय में, अहिल्या के इंस्टाग्राम पर 461K फॉलोअर्स हैं, और वह सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं। अपनी पहली फिल्म से ही वह फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने में सफल रही हैं। फिल्म की तरह, अहिल्या अपनी रियल लाइफ में भी सिंपल और गंभीर रहना पसंद करती हैं।

PunjabKesari

बात करते हैं फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' की कहानी की। यह फिल्म एक कैंसर से पीड़ित व्यक्ति की कहानी है, जिसे डॉक्टर बताते हैं कि उसके पास जीने के लिए केवल 100 दिन बाकी हैं। फिल्म में अभिषेक बच्चन ने अर्जुन नामक व्यक्ति का रोल निभाया है, जो इस समय से जूझ रहा है। फिल्म में उनके साथ बनिता संधू और जॉनी लीवर जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

'आई वॉन्ट टू टॉक' को लेकर दर्शकों की उम्मीदें बहुत हैं और यह फिल्म अब तक की कई फिल्मों के मुकाबले एक अलग तरह का अनुभव देने वाली साबित हो रही है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!