मुश्किलों में घिरे अमिताभ बच्चन के दामाद, निखिल नंदा के खिलाफ फ्रॉड और आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज

Edited By suman prajapati, Updated: 17 Feb, 2025 11:01 AM

abetment to suicide and fraud case filed amitabh son in law nikhil nanda

एक्टर अमिताभ बच्चन के दामाद निखिल नंदा मुसीबतों में घिरते नजर आ रहे हैं। अमिताभ की बेटी श्वेता नंदा के पति निखिल के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी और आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। मामला कोर्ट तक पहुंच गया है और उनके आदेश के बाद ही ये केस...

मुंबई. एक्टर अमिताभ बच्चन के दामाद निखिल नंदा मुसीबतों में घिरते नजर आ रहे हैं। अमिताभ की बेटी श्वेता नंदा के पति निखिल के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी और आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। मामला कोर्ट तक पहुंच गया है और उनके आदेश के बाद ही ये केस दर्ज किया गया है। तो आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के CMD निखिल नंदा समेत फर्म के UP हेड, एरिया मैनेजर, सेल्स मैनेजर, शाहजहांपुर डीलर समेत तीन अन्य अधिकारों पर ट्रैक्टर एजेंसी के मालिक जितेंद्र सिंह को कथित तौर पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शिकायत पापड़ हमजापुर गांव निवासी ज्ञानेंद्र ने दर्ज कराई है, जिनके भाई जितेंद्र सिंह दातागंज में जय किसान ट्रेडर्स नाम से ट्रैक्टर एजेंसी चलाते थे।

PunjabKesari


शुरुआत में जितेंद्र अपने को-पार्टनर लल्ला बाबू के साथ कारोबार संभालते थे, लेकिन पारिवारिक विवाद के चलते बाबू के जेल जाने के बाद एजेंसी का काम जितेंद्र अकेले ही संभाल रहे थे। ज्ञानेंद्र ने आरोप लगाया कि नंदा ने कंपनी के अधिकारियों आशीष बालियान (एरिया मैनेजर), सुमित राघव (सेल्स मैनेजर), दिनेश पंत (यूपी हेड), पंकज भास्कर (फाइनेंसर कलेक्शन ऑफिसर), अमित पंत (सेल्स मैनेजर), नीरज मेहरा (सेल्स हेड) और शिशांत गुप्ता (शाहजहांपुर डीलर) के साथ मिलकर जितेंद्र पर सेल्स बढ़ाने के लिए बार-बार दबाव डाला। कथित तौर पर इन सभी ने सेल्स टारगेट पूरा न होने पर उनकी डीलरशिप लाइसेंस रद्द करने और उनकी संपत्ति नीलाम करने की धमकी दी थी। कथित तौर पर ज्यादा स्ट्रेस में जितेंद्र ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ अपनी परेशानी शेयर की।

 

21 नवंबर, 2024 को, कुछ कंपनी के अधिकारियों ने कथित तौर पर फिर से जितेंद्र से मुलाकात की, जिससे प्रेशर बढ़ गया। अगले दिन, 22 नवंबर को उसने आत्महत्या कर ली। जितेंद्र के परिवार का दावा है कि पुलिस ने तब तक कोई एक्शन नहीं लिया, जब तक कि अदालत ने दखल नहीं दिया। अदालत के निर्देश के बाद, अब सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

 

जितेंद्र के पिता शिव सिंह ने कहा कि उन्हें निखिल नंदा के संबंधों के बारे में पता नहीं था, लेकिन उन्होंने अपने बेटे की दुखद मौत के लिए कंपनी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, 'मैं नहीं जानता कि वह कौन है। हमें न्याय चाहिए।'


बता दें, श्वेता बच्चन के पति निखिल नंदा न सिर्फ एक्टर अभिषेक बच्चन के जीजा हैं। बल्कि राज कपूर की बेटी रितु नंदा के बेटे हैं। ऋषि कपूर, रणधीर कपूर और राजीव कपूर उनके मामा लगते हैं। ऐसे में वह मुश्किलों में घिरने के बाद चर्चा में आ गए हैं।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!