Edited By Smita Sharma, Updated: 02 Apr, 2025 11:01 AM

साल 2024 से ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरें आ रही थीं जिनसे फैंस का दिल बैठ गया था। कपल ने कभी इन खबरों पर रिएक्ट नहीं किया, लेकिन अपने जेस्चर्स, पब्लिक आउटिंग और परिवारिक फंक्शन में साथ आकर जवाब दे दिया कि वो साथ हैं। हाल ही में ये...
मुंबई: साल 2024 से ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरें आ रही थीं जिनसे फैंस का दिल बैठ गया था। कपल ने कभी इन खबरों पर रिएक्ट नहीं किया, लेकिन अपने जेस्चर्स, पब्लिक आउटिंग और परिवारिक फंक्शन में साथ आकर जवाब दे दिया कि वो साथ हैं।
हाल ही में ये कपल फैमिली वेडिंग में शामिल हुए थे, जिसकी तस्वीरें वायरल हुईं। इन तस्वीरों ने एक बार फिर कपल की तलाक की खबरों को गलत ठहराया। अब इसी फैमिली वेडिंद से अब ऐश्वर्या और अभिषेक का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों 20 साल बाद फिर 'कजरा रे' गाने पर डांस करते दिख रहे हैं । मजेदार बात यह है कि इस बार साथ में बेटी आराध्या भी थीं।

ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक ने इस बार बेटी आराध्या के साथ 'कजरा रे' गाने पर डांस किया और अपने स्टेप्स को री-क्रिएट किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो ऐश्वर्या के एक फैन ने शेयर किया है। ऐश्वर्या और अभिषेक वो परिवार समेत शामिल हुए। इतना ही नहीं ऐश्वर्या की मां ने भी ठुमके लगाए।

इस फैमिली फंक्शन में आराध्या ने भी महफिल लूट ली। मां ऐश्वर्या के साथ-साथ आराध्या की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, और हर कोई उनके बदले अंदाज की बात कर रहा है। व्हाइट कलर की ड्रेस में आराध्या बेहद हसीन लग रही थीं।