29 मई को लाल सिंह चड्ढा के ट्रेलर से पर्दा उठाते हुए आमिर खान होस्ट करेंगे IPL फिनाले

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 25 May, 2022 02:22 PM

aamir khan host ipl finale on may 29 unveiling the trailer of lal singh chaddha

विज्ञापन और मार्केटिंग की दुनिया के इतिहास में पहली बार, वर्ल्ड टेलीविजन पर पहली पारी में 2.30 मिनट के दूसरे रणनीतिक समय में एक ट्रेलर का अनावरण किया जाना है। तो फिर आप भी तैयार रहिए 29 मई को आईपीएल के फिनाले में लाल सिंह चड्ढा का धमाकेदार ट्रेलर...

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। विज्ञापन और मार्केटिंग की दुनिया के इतिहास में पहली बार, वर्ल्ड टेलीविजन पर पहली पारी में 2.30 मिनट के दूसरे रणनीतिक समय में एक ट्रेलर का अनावरण किया जाना है। तो फिर आप भी तैयार रहिए 29 मई को आईपीएल के फिनाले में लाल सिंह चड्ढा का धमाकेदार ट्रेलर देखने के लिए।

आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म लाल सिंह चड्ढा काफी समय से इंटरनेट पर चर्चा का दौर बना रही है। यह न सिर्फ आने वाली फिल्म का करिश्मा ही है जिसने नेटिज़न्स को  बार-बार उत्साहित किया है, बल्कि परफेक्शनिस्ट स्टार के पहले कभी नही किए गए पैंतरे भी है जिसने लोगों को चैंकाया है।

इसमें गाने को बिना किसी विजुअस्ल के जारी करने से लेकर सिंगर्स, लीरिसिस्ट, कंपोजर्स और तकनीशियनों को सुर्खियों में लाने तक, आमिर अपकमिंग रिलीज का प्रचार करने के लिए अनोखी रणनीतियों के साथ आए हैं। हाल ही में यह कयास लगाए जा रहे थे कि आईपीएल के फिनाले में लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है। अब पता चला है कि यह खबर बिल्कुल सच है। इस एक्साइटमेंट को और बढ़ाते हुए आमिर खान भारत की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग - आईपीएल के समापन की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। ऐसे में यह पहली बार है जब होगा कोई टीम अपनी फिल्म के प्रमोशनल कैंपेन के लिए इस तरह की स्ट्रैटजी के साथ समाने आई है। सो आईपीएल मैच के दौरान ट्रेलर जारी करना इतिहास में अब तक किए गए अनोख प्रमोशन्स में से एक है। यह निर्माताओं द्वारा तैयार की गई एक सामान्य मार्केटिंग योजना से परे है जहां दर्शक पहली बार किसी टीवी पर ट्रेलर देखेंगे।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Aamir Khan Productions (@aamirkhanproductions)

इस खबर को कन्फर्म करते हुए फिल्म के निर्माताओं ने अपने सोशल मीडिया पर एक मजाकिया वीडियो साझा किया। वीडियो में, आमिर ने पहली पारी और दूसरे रणनीतिक समय के दौरान आईपीएल के समापन में लाल सिंह चड्ढा के ट्रेलर को जारी करने की घोषणा की। तो 29 मई को  स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी हॉटस्टार पर शाम 6 बजे से आमिर खान द्वारा आयोजित आईपीएल का फिनाले जरूर देखिएगा।

आमिर खान प्रोडक्शंस, किरण राव और वायकॉम 18 स्टूडियो द्वारा निर्मित 'लाल सिंह चड्ढा' में करीना कपूर खान, मोना सिंह और चैतन्य अक्किनेनी भी हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!