Edited By suman prajapati, Updated: 21 Jul, 2022 05:26 PM
रूसो ब्रदर्स इन दिनों नेटफ्लिक्स के द ग्रे मैन के प्रमोशनल टूर के लिए भारत में हैं। 20 जुलाई को उन्होंने मुंबई में धनुष के साथ द ग्रे मैन के प्रीमियर में भाग लिया। प्रीमियर के बाद, निर्देशक जोड़ी ने आमिर खान के घर पर गुजराती खाने का आनंद लिया, जिसकी...
बॉलीवुड तड़का टीम. रूसो ब्रदर्स इन दिनों नेटफ्लिक्स के द ग्रे मैन के प्रमोशनल टूर के लिए भारत में हैं। 20 जुलाई को उन्होंने मुंबई में धनुष के साथ द ग्रे मैन के प्रीमियर में भाग लिया। प्रीमियर के बाद, निर्देशक जोड़ी ने आमिर खान के घर पर गुजराती खाने का आनंद लिया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
रूसो ब्रदर्स ने आमिर को फिल्म के प्रीमियर के लिए भी इनवाइट किया था, मगर लाल सिंह चड्ढा के प्रमोशंस में बिजी होने की वजह से आमिर फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल नहीं हो सके थे। उन्होंने बाद में रूसो ब्रदर्स के लिए अपने घर पर शानदार गुजराती डिनर पार्टी का आयोजन किया। सूत्रों के अनुसार, गुजराती खाना बनाने के लिए आमिर ने शहर के कुछ नामी शेफ बुलाये। पार्टी में आमिर की एक्स वाइफ किरण राव भी शामिल हुईं। डिनर पार्टी में द ग्रे मैन में रयान गोसलिंग और क्रिस इवांस भी नजर आए।
बता दें, द ग्रे मैन फिल्म 22 जुलाई को रिलीज हो रही है। इसमें धनुष के साथ रयान गोसलिंग और क्रिस इवांस हैं।