बाबा निराला की शरण में पहुंचे युजवेंद्र चहल, तलाक के बाद लगाई मदद की गुहार

Edited By Mehak, Updated: 03 Mar, 2025 01:12 PM

yuzvendra chahal reached baba nirala s shelter

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। खबरें हैं कि युजवेंद्र और धनश्री वर्मा का तलाक हो चुका है। इसी बीच, युजवेंद्र एक दिलचस्प वीडियो के कारण सुर्खियों में आ गए हैं। इस वीडियो में वह मदद मांगने के लिए बाबा निराला के...

बाॅलीवुड तड़का : क्रिकेटर युजवेंद्र चहल इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। खबरें हैं कि युजवेंद्र और धनश्री वर्मा का तलाक हो चुका है। इसी बीच, युजवेंद्र एक दिलचस्प वीडियो के कारण सुर्खियों में आ गए हैं। इस वीडियो में वह मदद मांगने के लिए बाबा निराला के पास पहुंचे हैं।

बता दें कि हाल ही में बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम का तीसरा सीजन रिलीज हुआ है, जिसमें वह बाबा निराला के किरदार में नजर आ रहे हैं। इस सीरीज को दर्शकों से बहुत पसंद किया जा रहा है। अब, युजवेंद्र भी उसी बाबा निराला के पास मदद मांगने पहुंचे हैं, जो शो में बॉबी देओल का किरदार है।

युजवेंद्र ने बाबा से क्या मदद मांगी?

वीडियो में युजवेंद्र चहल बाबा निराला के पास बैठे नजर आ रहे हैं। वह बाबा से कहते हैं, 'मुझे ओपनर बनना है।' बाबा निराला मुस्कुराते हुए कहते हैं, 'कर लो ओपन।' फिर चहल कहते हैं, 'बाबा, मुझे कोई ओपनर बनने ही नहीं देता है। मैंने सब जगह ट्राई किया है। प्लीज आप ही कुछ राह दिखा दो बाबा।' इसके बाद बाबा निराला चहल के सिर पर हाथ रखकर कहते हैं, 'सदा ही जय।' इसके बाद वीडियो में चहल पानी की बोतलें, टिफिन और दरवाजे ओपन करते हुए दिखाई देते हैं।

ओपनर बनकर परेशान हुए चहल

इसके बाद, चहल परेशान होते हुए कहते हैं, 'अच्छा, ओपनर बना दिया बाबा।' बाबा निराला जवाब देते हैं, 'बाबा के आश्रम से कोई खाली हाथ नहीं जाता है।' युजवेंद्र ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'बाबा का निराला जवाब मिल गया।'

लोगों ने वीडियो पर किए मजेदार कमेंट्स

इस वीडियो को देखकर लोग खूब हंस रहे हैं। कई फैंस ने मजेदार कमेंट्स किए हैं। शिखर धवन ने लिखा, 'मजा आ गया।' एक फैन ने तो बाबा निराला के नाम में लिखा, 'बाबाजी की सदा ही जय हो।' युजवेंद्र चहल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग इसे देखकर खूब मजे ले रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!