Govinda-Sunita के तलाक की अफवाहों पर भांजा कृष्णा और भांजी आरती का रिएक्शन, बोले- ऐसा हो ही नहीं सकता

Edited By Mehak, Updated: 25 Feb, 2025 04:07 PM

aarti and krishna refuted the rumors of govinda sunita s divorce

गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की अफवाहों पर उनके परिवार के सदस्य, भांजी आरती सिंह और भांजे कृष्णा अभिषेक ने प्रतिक्रिया दी है। दोनों ने इन खबरों को पूरी तरह से झूठा और बेबुनियाद बताया। आरती ने कहा कि उनका रिश्ता बहुत मजबूत है और ऐसी अफवाहें सिर्फ...

बाॅलीवुड तड़का : गोविंदा और सुनीता आहूजा, जो बी-टाउन के सबसे पावरफुल कपल्स में से एक माने जाते थे, इन दिनों अपने तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर यह खबरें वायरल हो रही हैं कि शादी के 37 साल बाद गोविंदा और सुनीता तलाक लेने जा रहे हैं, हालांकि इस बारे में अभी तक दोनों ने कोई आधिकारिक पुष्टि या खंडन नहीं किया है। इन अफवाहों के बीच गोविंदा की भतीजी आरती सिंह और उनके भाई कृष्णा अभिषेक ने इन खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

PunjabKesari

आरती सिंह का बयान    

आरती सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा , 'मैं ईमानदारी से कहूं तो फिलहाल मैं मुंबई में नहीं हूं, इसलिए मैंने किसी से संपर्क नहीं किया है। लेकिन मैं आपको बताना चाहूंगी कि यह खबर पूरी तरह से गलत है। यह सिर्फ अटकलें हैं, क्योंकि गोविंदा और सुनीता का रिश्ता बहुत मजबूत है। उन्होंने सालों में एक मजबूत और प्यार से भरा रिश्ता बनाया है, तो तलाक की बात कहां से आ सकती है? मुझे समझ नहीं आता कि ऐसी अफवाहें कहां से उठती हैं, यह पूरी तरह से निराधार हैं। लोगों को उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में गलत जानकारी फैलाने से बचना चाहिए। मेरे अपने तलाक की भी झूठी खबरें फैल चुकी हैं, बिना किसी वजह के। ऐसी बेबुनियाद बातें सिर्फ बेवजह तनाव पैदा करती हैं।'

PunjabKesari

कृष्णा अभिषेक ने भी किया खंडन

आरती सिंह के अलावा कृष्णा अभिषेक ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, 'यह मुमकिन नहीं है कि गोविंदा और सुनीता अलग हो जाएं। ऐसा हो ही नहीं सकता। वे तलाक नहीं लेंगे।'

PunjabKesari

सुनीता आहूजा का बयान

इससे पहले सुनीता आहूजा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह और गोविंदा अलग-अलग घरों में रहते हैं, लेकिन यह केवल काम की वजह से है। सुनीता ने साफ किया था कि गोविंदा को काम के सिलसिले में दूसरे घर में रहना पड़ता है और दोनों के बीच कोई दूरियां नहीं हैं।

हालांकि, तलाक की अफवाहों के बावजूद, गोविंदा और सुनीता की शादी को लेकर कोई आधिकारिक बयान अभी तक नहीं आया है। अब तक दोनों ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन उनके परिवार के सदस्य इन अफवाहों को बेबुनियाद और गलत बता रहे हैं।


 


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!