Edited By Updated: 07 Apr, 2016 12:24 PM

पनामा पेपर लीक मामले में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन भले ही अपना नाम शामिल होने पर सफाई पेश करते हुए कहा कि उन कंपनियों से उनका कोई संबंध नहीं है, उनके नाम का दुरुपयोग किया गया है।
नई दिल्ली: पनामा पेपर लीक मामले में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन भले ही अपना नाम शामिल होने पर सफाई पेश करते हुए कहा कि उन कंपनियों से उनका कोई संबंध नहीं है, उनके नाम का दुरुपयोग किया गया है। उल्लेखित कंपनियों में उनके वित्तीय हित शामिल थे और उक्त व्यवसाय उनके छोटे भाई अजिताभ बच्चन की ओर चलाए जा रहे थे। इस खुलासे के बाद अब यह सवाल उठने लगा है कि क्या अमिताभ पनामा पेपर्स लीक के बाद सच बोल रहे हैं?
सूत्रों के अनुसार एक बड़े राजनीतिक परिवार के पैसे भी इस खाते के माध्यम से भेजे गए थे और बच्चन ने जाहिर तौर पर लंदन स्थित वकील सरोश जईवल्ला की सेवाओं का इस्तेमाल किया। दिलचस्प बात यह है कि सरोश जईवल्ला की वेबसाइट www.zaiwalla.co.uk पर जईवल्ला की ओर से खुद इस बात का उल्लेख है कि उन्होंने बच्चन और गांधी परिवार जैसे प्रतिष्ठित क्लाइंट्स के काम को संभाला है।
आपको बता दें कि पिछले दिनों पनामा पेपर लीक हुए थे जिसमें कई बड़ी हस्तियों के नाम सामने आए थे। इसमें अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या रॉय का नाम भी सामने आए थे। अमिताभ बच्चन ने कहा था कि उल्लेखित कंपनियों में से किसी का भी मैं कभी निदेशक नहीं रहा हूं। ऐसा संभव है कि मेरे नाम का दुरुपयोग किया गया है।