Edited By Updated: 12 Feb, 2016 03:18 PM
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की आने वाली बहुचर्चित फिल्म 'जय गंगाजल' का नया ट्रेलर रिलीज हो गया है।
मुंबई : अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की आने वाली बहुचर्चित फिल्म 'जय गंगाजल' का नया ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर में प्रियंका के पावर पैक एक्शन देखने लायक है।
फिल्म के इस दूसरे ट्रेलर में पुलिस ऑफिसर आभा माथुर के किरदार में प्रियंका दबंगों के साथ दो-दो हाथ करती नजर आ रही हैं। इससे पहले भी फिल्ममेकर्स इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर चुके हैं लेकिन ट्रेलर में 'साला' शब्द का प्रयोग होने के चलते सेंसर बोर्ड ने इस ट्रेलर पर आपत्ति जताई, इसलिए अब नए ट्रेलर में कहीं भी इस शब्द का प्रयोग नहीं किया गया है। ट्रेलर में प्रियंका दमदार डायलॉगबाजी करते हुए शानदार नजर आ रही हैं।
प्रकाश झा द्वारा लिखित और निर्देशित ‘जय गंगाजल’ प्रकाश झा प्रोडक्शंस और प्ले एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है। इसमें मानव कौल, राहुल भट्ट, मुरली शर्मा और निनाद कामत भी हैं। यह फिल्म 4 मार्च को रिलीज होगी।