ऑस्कर विनिंग फिल्म 'स्पाइडर-मैन: एक्रास  द स्पाइडर-वर्स' का ट्रेलर हुआ रिलीज

Edited By kahkasha, Updated: 14 Dec, 2022 11:03 AM

film spider man beyond the spider verse trailer released

फिल्म का ट्रेलर बेहद धमाकेदार है जिसमें माइल्स मोरालेस की जर्नी को दिखाया गया है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। माइल्स मोरालेस, और ग्वेन स्टेसी की ऑस्कर विनर फिल्म  'स्पाइडर-मैन: अक्रास  द स्पाइडर-वर्स' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।  यह फिल्म 2018 में आई कंप्यूटर-एनिमेटेड ब्लॉकबस्टर स्पाइडर-मैन इनटू द स्पाइडर-वर्स का दूसरा पार्ट है। फिल्म का ट्रेलर बेहद धमाकेदार है। ट्रेलर में माइल्स मोरालेस की जर्नी को दिखाया गया है। 

ऐसा है फिल्म का ट्रेलर 
ट्रेलर की बात करें तो इसमें हमे कई एक्शन और फाइट करते हुए कई सारे स्पाइडर मैन देखने को मिलते हैं। ट्रेलर में स्पाइडर वुमेन और स्पाइडर मंकी की भी झलक देखने को मिलती है। इतना ही नहीं, इसमें भारतीय वर्जन के स्पाइडर मैन देखने को मिले हैं। पीटर पार्कर पापा बन चुके हैं। पीटर वही हैं, जो मार्वल्स की एवेंजर्स सीरीज और स्पाइडर मैन फ्रेंचाइजी में स्पाइडर बनते हैं। फिल्म का मूल आधार माइल्स मोरालेस के इर्द-गिर्द घूमता है, जो विश्वास की एक और छलांग लगाता है, और मल्टीवर्स में आगे बढ़ता है।

माइल्स का सामना स्पाइडर-पीपल की एक टीम से होगा। जिस पर उसके अस्तित्व की रक्षा करने का आरोप है। लेकिन जब नायक एक नए खतरे को संभालने के तरीके पर संघर्ष करते हैं, तो माइल्स खुद को अन्य मकड़ियों के खिलाफ खड़ा पाता है और उसे फिर से परिभाषित करना चाहिए कि नायक होने का क्या मतलब है ताकि वह उन लोगों को बचा सके जिन्हें वह सबसे ज्यादा प्यार करता है।

फिल्म इस 2023 में होगी रिलीज
फिल्म जोआकिम डॉस सैंटोस, केम्प पॉवर्स और जस्टिन के. थॉम्पसन द्वारा निर्देशित है।  फिल्म में शमीक मूर, हैली स्टेनफेल्ड, जेक जॉनसन, इसा राय, डैनियल कालूया, जेसन श्वार्ट्जमैन, ब्रायन टायरी हेनरी, लूना लॉरेन वेलेज़, ग्रेटा ली, राचेल ड्रेच, जोर्मा शामिल हैं।  बता दें कि फिल्म स्पाइडर-मैन अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स 2 जून, 2023 को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!