Edited By Varsha Yadav, Updated: 10 Jun, 2023 12:53 PM
तमन्ना भाटिया की अपकमिंग वेब सीरीज 'जी करदा' से वेडिंग सॉन्ग 'यार की शादी' रिलीज हो गया है।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। प्राइम वीडियो, भारत का सबसे पसंदीदा मनोरंजन डेस्टिनेशन, ने आज अपनी आगामी अमेज़ॅन ओरिजिनल सीरीज़, 'जी करदा' का पहला गाना रिलीज़ किया। 'यार दी शादी' टाइटल इस गाने को सचिन-जिगर ने कंपोज किया है और इसके खूबसूरत बोल मेलो डी और आईपी सिंह ने लिखे हैं, जिन्होंने इस अप-बीट गाने को अपनी आवाज दी है।
'यार दी शादी' सॉन्ग हुआ रिलीज
अपनी शानदार बीट्स और वाइब्रेंट वाइब्स के साथ, 'यार दी शादी सॉन्ग' दर्शकों को बिना रुके नाचने पर मजबूर कर देगा। यह ट्रैक किसी दोस्त की बारात के दौरान थिरकने के लिए बेहतरीन एंथम के रूप में काम करेगा।
अरुणिमा शर्मा द्वारा निर्देशित और दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित, सीरीज अरुणिमा शर्मा, हुसैन दलाल और अब्बास दलाल द्वारा सह-लिखित है। 'जी करदा' में तमन्ना भाटिया, आशिम गुलाटी, सुहैल नय्यर, अन्या सिंह, हुसैन दलाल, सयान बनर्जी और संवेदना सुवालका प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 240+ देशों और क्षेत्रों के प्राइम सदस्य 15 जून से इस सीरीज को देख सकते हैं।