Edited By Smita Sharma, Updated: 10 Jan, 2024 02:00 PM
![vicky jain mother said ankita traying to gain sympathy by taking sushant name](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_1image_13_59_558983790vikcyanikta-ll.jpg)
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन टीवी के चर्चित कपल्स में से एक हैं। दोनों इन दिनों रियालिटी शो बिग बाॅस 17 में नजर आ रहे हैं। दोनों ने जिस बॉन्डिंग को दिखाते हुए शो में एंट्री ली थी वो घर के अंदर पहुंचने के साथ ही बिखरने लगी। कई बार अंकिता ने विक्की को...
मुंबई: अंकिता लोखंडे और विक्की जैन टीवी के चर्चित कपल्स में से एक हैं। दोनों इन दिनों रियालिटी शो बिग बाॅस 17 में नजर आ रहे हैं। दोनों ने जिस बॉन्डिंग को दिखाते हुए शो में एंट्री ली थी वो घर के अंदर पहुंचने के साथ ही बिखरने लगी। कई बार अंकिता ने विक्की को शो से गए हैं वहीं इस शो के कंटेस्टेंट्स के घरवालों को एंट्री मिलने लगी है।
इस शो में अंकिता लोखंडे निकलने के बाद तलाक देने जैसी धमकी भी दी। अब शो को खत्म होने में जहां कुछ ही दिन रह की मां वंदना और विक्की की मां रंजना जैन भी पहुंचीं। घर से निकलने के बाद उन्होंने शो के अंदर कैसा एक्सपीरियंस रहा।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_49_555722791vikcy-anikta-se.jpg)
तुम्हारा पति सचमुच देवता है और तुम उसको मार रही हो?
इंटरव्यू के दौरान जब रंजना से पूछा- जिस तरह से अंकिता ने विक्की पर जिस तरह से हाथ उठाया क्या आपको लगता है कि जायज है? उन्होंने कहा, 'बिल्कुल भी नहीं है। हम भारत में रहते हैं यहां तो पति को देवता समझा जाता है और फिर तो वो तो तुम्हारा पति सचमुच देवता है और तुम उसको मार रही हो।'
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_51_124052362vikcy-jain-mother.jpg)
वो तो चला ही गया है बेचारा..
इसके बाद सुशांत का भी जिक्र किया गया। उनसे पूछा गया कि अंकिता की शादी हो गई है लेकिन कई बार शो में सुशांत का नाम लेते हुए सुना गया। इसपर उन्होंने कहा- 'सिम्पैथी जता रही है ऐसा लगता है अंकिता अपने लिए। सुशांत को क्या पड़ा है, वो तो चला ही गया है बेचारा। वो था जभी बटोर के ले गया, कितने अच्छे-अच्छे काम किए उसने।'
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_49_026628585ankita-vikcy-sd.jpg)
जान-बूझकर ही कर रहे ये लोग झगड़ा
जब उनसे पूछा गया कि ये उनके बीच नैचुरल झगड़ा है या प्लान्ड है? इसपर उन्होंने कहा- लगता है ये लोग जान-बूझकर ही कर रहे, वो लोग कहते हैं हमारा यही प्यार करने का ढंग है जो तुमलोग को झगड़ा दिखता है।