Edited By suman prajapati, Updated: 16 Dec, 2020 01:39 PM
कोरोना वायरस अब तक कई बॉलीवुड सेलिब्रेटीज को अपना शिकार बना चुका है। खैरियत की बात ये है कि अब तक जो भी स्टार्स इस वायरस की चपेट में आए हैं, उन्होंने इसे मात दे दी है और अपनी पहले वाली रुटीन में लौट आए हैं। इसी बीच वरुण धवन और डायरेक्ट राज मेहता की...
बॉलीवुड तड़का टीम. कोरोना वायरस अब तक कई बॉलीवुड सेलिब्रेटीज को अपना शिकार बना चुका है। खैरियत की बात ये है कि अब तक जो भी स्टार्स इस वायरस की चपेट में आए हैं, उन्होंने इसे मात दे दी है और अपनी पहले वाली रुटीन में लौट आए हैं। इसी बीच वरुण धवन और डायरेक्ट राज मेहता की ओर से भी राहत की खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वरुण धवन और राज मेहता ने भी कोरोना को मात दे ही है।
फिल्म 'जुग जुग जियो' की शूटिंग के दौरान वरुण धवन और नीतू कपूर और फिल्म के डायरेक्ट राज मेहता कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद शूटिंग को रोक दिया गया था और स्टार्स आइसोलेशन मे चले गए थे।
लेकिन हाल ही में ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये तीनों स्टार्स की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। हालांकि, एक्ट्रेस नीतू कपूर ने वरुण और राज मेहता से पहले ही कोरोना को मात दे दी थी।
सूत्रों की माने तो तीनों स्टार्स की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने पर एक बार फिर से फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है। उन सभी जगहों को सैनिटाइज किया गया है, जहां तीनों ने शूटिंग की थी। क्रू मेंबर्स को भी आइसोलेशन में रखा गया था। 19 दिसंबर से चंडीगढ़ में मूवी की शूटिंग शुरू की जाएगी। अब 18 दिसंबर को फिल्म की स्टारकास्ट चंडीगढ़ वापस लौट आएगी।