'भइया चड्ढी बनियान बिक जाएगी' सलमान-आमिर संग काम करने पर शाहरुख ने कही थी ये बात,अब अंबानी के फंक्शन में नाचे तीनों स्टार्स

Edited By Smita Sharma, Updated: 04 Mar, 2024 02:43 PM

srk says chaddi baniyan bik jayengi to afford three khans together

शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान बॉलीवुड के तीन सुपरस्टार हैं। तीनों खान्स ने दो-तीन दशकों में अपने शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता। हालांकि, ये तीनों ऑन-स्क्रीन फिल्मों या किसी अन्य इवेंट में एक साथ कम ही नजर आते हैं। लेकिन हाल ही में गुजरात...

मुंबई: शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान बॉलीवुड के तीन सुपरस्टार हैं। तीनों खान्स ने दो-तीन दशकों में अपने शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता। हालांकि, ये तीनों ऑन-स्क्रीन फिल्मों या किसी अन्य इवेंट में एक साथ कम ही नजर आते हैं। लेकिन हाल ही में गुजरात के जामनगर में अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग में पहली बार सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान एक साथ स्क्रीन पर नजर आए थे।  इन्होंने मुकेश अंबानी के लाडले के इस कार्यक्रम में इतिहास लिखा और फैंस का दिल गार्डन-गार्डन कर दिया। 

PunjabKesari


वहीं ये मुराद लोगों की पहले से थी कि वह इन तीनों को साथ में एक मूवी में देखें। जिस पर शाहरुख ने एक पंच भी मारा था, जो अब वायरल हो रहा है जिसमें वह एक इंटरव्यू दे रहे हैं। उनसे उसी दौरान एक सवाल पूछा जाता है, 'क्या यह कभी संभव है कि शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान समेत तीनों खान कभी एक साथ किसी फिल्म में नजर आएंगे।' इस पर शाहरुख ने मजेदार जवाब दिया और कहा कि उन तीनों को एक साथ साइन करना आसान नहीं है। शाहरुख ने कहा था- 'आप अफोर्ड कर सो तो ऑफर कर दो। भइया चड्ढी बनियान बिक जाएगी तीनों को साइन करने में।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by 𝑼𝒎𝒆𝒔𝒉 𝒀𝒂𝒅𝒂𝒗 (@memesayog795)

बता दें कि शाहरुख, सलमान और आमिर तीनों ही ऐसे एक्टर्स हैं, जिनकी फीस-फीस ही 100 करोड़ होती है। फिर उस मूवी को बनाने के लिए मेकर्स का जो पैसा लगता है, सो लगता ही है। ऐसे में अगर कोई डायरेक्टर इन्हें एक ही फिल्म में कास्ट करेगा, तो उसका वाकई दिवाला निकल जाएगा। या फिर कहानी इतनी दमदार हो कि वो रातोंरात मालामाल हो जाए। मगर मुकेश अंबानी ने ये करके दिखाया और तीनों को अपने यहां नचा दिया।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!