Edited By suman prajapati, Updated: 29 Oct, 2023 04:46 PM
एक्ट्रेस सोनम कपूर सोशल मीडिया की दुनिया में खासी एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़े अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटे वायु की फोटोज शेयर करती रहती है। हाल ही में सोनम ने एक फोटो शेयर कर अपने देवर को बर्थडे...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस सोनम कपूर सोशल मीडिया की दुनिया में खासी एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़े अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटे वायु की फोटोज शेयर करती रहती है। हाल ही में सोनम ने एक फोटो शेयर कर अपने देवर को बर्थडे विश किया है, जिसमें उनका लाडला भी साथ नजर आ रहा है। फैंस चाचा-भतीजा की इस फोटो को खूब लाइक कर रहे हैं।
देवर को बर्थडे विश करते हुए सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा-''सबसे अच्छे देवर को जन्मदिन की शुभकामनाएं.. लव यू @ase_msb मुझे आशा है कि वायु आपकी जिज्ञासा, दयालुता और सहानुभूति से सीखेगा। लव यू।''
इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि सोनम का लाडला वायु अपने चाचू की गोद में बैठा उनके साथ बुक पढ़ता नजर आ रहा है। एक साथ चाचे-भतीजे की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है और फैंस भी इस फोटो पर खूब प्यार बरसा रहे हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनम कपूर की अपकमिंग फिल्म 'वीरे दी वेडिंग 2' है, जिसमें करीना कपूर खान, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया जैसे स्टार्स भी अहम किरदार में नजर आएंगे।