Edited By suman prajapati, Updated: 14 May, 2024 01:26 PM
'बिग बॉस 16' फेम अब्दू रोजिक जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी मंगेतर संग तस्वीरें शेयर कर अपनी सगाई का खुलासा किया है, लेकिन जब यह खबर सामने आई तो कई लोगों को इस पर यकीन नहीं हुआ। वहीं, एक्टर शिव ठाकरे भी उन लोगों...
बॉलीवुड तड़का टीम. 'बिग बॉस 16' फेम अब्दू रोजिक जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी मंगेतर संग तस्वीरें शेयर कर अपनी सगाई का खुलासा किया है, लेकिन जब यह खबर सामने आई तो कई लोगों को इस पर यकीन नहीं हुआ। वहीं, एक्टर शिव ठाकरे भी उन लोगों में से एक थे, जिन्हें दोस्त अब्दू की शादी की खबर पर विश्वास नहीं हुआ। उन्होंने इसे एक मजाक समझा था। हाल ही में इस बात का खुलासा करते हुए शिव ने दोस्त की शादी में शामिल होने पर अपने प्लान्स शेयर किए।
मीडिया को इंटरव्यू देते हुए हाल ही में शिव ठाकरे ने बताया कि मैंने शुरू में अब्दू की शादी की खबरों को मजाक समझा, लेकिन जब मैने हर तरफ खबरें सुनी और तब अब्दू ने मुझे कॉल करके बताया कि खबरें सच हैं और वह शादी कर रहा है। वह मेरा छोटा भाई है और मैं उसकी शादी के बारे में सुनकर सातवें आसमान पर हूं। मैं उसकी शादी में जाऊंगा और डांस करुंगा। मैने सगाई के बारे में भी बात की और मैं उसके लिए खुश हूं।
बता दें, अब्दू रोजिक ने 10 मई को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अमीरा संग सगाई का खुलासा किया था। साथ ही उन्होंने अपनी इंगेजमेंट की फोटोज भी शेयर की थी। अब अब्दू जल्द ही यानी 7 जुलाई, 2024 को दुबई में धूमधाम से शादी रचाएंगे।