Edited By suman prajapati, Updated: 27 Aug, 2021 01:07 PM
एक्ट्रेस और टेलीविजन होस्ट शिबानी दांडेकर अक्सर अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर चर्चा में रहती हैं। इन दिनों वह एक्टर फरहान अख्तर को डेट कर रही हैं। हाल ही में एक बार फिर एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड की वजह से सुर्खियों में हैं, क्योंकि उन्होंने फरहान के...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस और टेलीविजन होस्ट शिबानी दांडेकर अक्सर अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर चर्चा में रहती हैं। इन दिनों वह एक्टर फरहान अख्तर को डेट कर रही हैं। हाल ही में एक बार फिर एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड की वजह से सुर्खियों में हैं, क्योंकि उन्होंने फरहान के नाम का टैटू अपनी गर्दन पर गुदवाया है, जिसकी झलक उन्होंने फैंस के साथ भी शेयर की है।
शिबानी दांडेकर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शुक्रवार को अपने नए टैटू की झलक दिखाई। एक्ट्रेस ने ये टैटू अपनी गर्दन पर गुदवाया है। शेयर की गई तस्वीर में देखा जा सकता है कि उनकी गर्दन की साइड पर फरहान शब्द लिखा हुआ है। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'सर्वश्रेष्ठ द्वारा स्याही।'
बता दें, शिबानी ने यह टैटू बॉयफ्रेंड फरहान के 42वें बर्थडे पर उन्हें समर्पित किया।
गौरतलब है कि शिबानी और फरहान पिछले तीन साल से एक दूसरे के रिलेशनशिप में हैं। इससे पहले फरहान की शादी हेयर स्टाइलिस्ट अधुना भबानी से हुई थी, जिससे उनको दो बेटियां - शाक्य और अकीरा हुई थी। वहीं बीते दिनों शिबानी ने फरहान संग शादी को लेकर कहा था, "हर कोई मुझसे वह सवाल पूछ रहा है। सच कहूं तो यह विषय नहीं आया है, लेकिन मैंने लोगों से कहा है मैं आपको बता दूंगी। अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं है।"