Edited By Smita Sharma, Updated: 16 May, 2024 12:34 PM
'कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024' का आगाज हो चुका है। इस फेस्टिवल में कियारा आडवाणी, ऐश्वर्या राय, अदिति राव हैदरी और कई भारतीय सेलेब्स जल्द ही अपनी चमक बिखेरने वाले हैं। इनसे पहले 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की एक्ट्रेस दीप्ति साधवानी रेड कार्पेट पर चल...
मुंबई: 'कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024' का आगाज हो चुका है। इस फेस्टिवल में कियारा आडवाणी, ऐश्वर्या राय, अदिति राव हैदरी और कई भारतीय सेलेब्स जल्द ही अपनी चमक बिखेरने वाले हैं। इनसे पहले 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की एक्ट्रेस दीप्ति साधवानी रेड कार्पेट पर चल चुकी हैं।
अब बारी है 'शार्क टैंक इंडिया' की जज नमिता थापर की। फेस्टिवल के दूसरे दिन 'शार्क टैंक इंडिया' की जज नमिता थापर ने रेट कार्पेट पर अपने हुस्न का जलवा बिखेरा।
लुक की बात करें तो Namita Thapar ने लेबनानी फैशन डिजाइनर एलियो अबू फैसल की बनाया लेग स्लिट और लंबी ट्रेन के साथ मिंट ग्रीन गाउन पहना था। इस ड्रेस में वह बेहद स्टनिंग दिखीं।
नमिता ने अपने कान्स डेब्यू लुक को शानदार हीरे के आभूषणों के साथ पूरा किया जिसमें एक स्टेटमेंट नेकपीस, मैचिंग स्टड इयररिंग्स और एक बड़ी अंगूठी शामिल थी। मेकअप का एक ग्लैमरस टच, जिसमें रेड और हाइलाइट किए हुए गाल, शाइनी आईशैडो, आईलाइनर के पतले स्ट्रोक और रेड लिपस्टिक शामिल थी।नमिता ने अपने बालों को सजावटी क्लिप से सजे एक फ्रेंच बन में बांध रखा था और सामने से कुछ लटों को खुला रखा था।
हर साल की तरह इस बार भी 'कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024' में कई भारतीय स्टार्स के जलवे बिखेरने की उम्मीद है। जहां शोभिता धूलिपाला और कियारा आडवाणी जल्द ही कान में डेब्यू करेंगी। वहीं 'कान्स' की सबसे फेवरेट ऐश्वर्या राय बुधवार को बेटी आराध्या बच्चन के साथ फेस्टिवल में शामिल होने के लिए मुंबई से रवाना हो गईं।