Edited By suman prajapati, Updated: 15 May, 2024 10:09 AM
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी हाल ही में अस्पताल से अपना एक वीडियो शेयर कर चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, शमिता एंडोमेट्रियोसिस नामक बीमारी से जूझ रही थीं, जिसकी हाल ही में उन्होंने सर्जरी करवाई है। हॉस्पिटल से शेयर किया एक्ट्रेस का ये...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी हाल ही में अस्पताल से अपना एक वीडियो शेयर कर चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, शमिता एंडोमेट्रियोसिस नामक बीमारी से जूझ रही थीं, जिसकी हाल ही में उन्होंने सर्जरी करवाई है। हॉस्पिटल से शेयर किया एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस उनके लिए काफी चिंता जता रहे हैं।
शेयर किए वीडियो में शमिता अस्पताल के बेड पर बैठी नजर आ रही हैं और लोगों से कह रही है कि इस बीमारी को लोग गूगल करें और पता करें कि ये क्या है और कितनी दर्दनाक है। एक्ट्रेस ने कहा, 'जो महिलाएं इसे देख रही हैं, वो जाकर एंडोमेट्रियोसिस को गूगल करें। आपको इसके बारे में जरूर जानना चाहिए कि ये दिक्कत आखिर है क्या। ये बहुत ही दर्दनाक है और इससे बहुत परेशानी भी होती है। जब किसी भी वजह से शरीर में दर्द महसूस हो तो अपने शरीर की बात सुनें। उसको पॉजिटिव लें। इगेनोर ना करें।'
वीडियो शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘क्या आप जानते हैं कि लगभग 40 प्रतिशत महिलाएं एंडोमेट्रियोसिस से पीड़ित हैं और हममें से ज्यादातर लोग इस बीमारी से अनजान हैं। मैं अपने दोनों डॉक्टरों, मेरी गायनेक डॉ. नीता वार्टी और मेरी जीपी डॉ. सुनीता बनर्जी को धन्यवाद देना चाहती हूं कि वे तब तक नहीं रुके जब तक उन्हें मेरे दर्द का मूल कारण पता नहीं चल गया। सर्जरी के जरिए इस बीमारी को मेरे अंदर से हटा दिया गया है और अब मैं अच्छी हेल्थ और शारीरिक रूप से जल्दी ठीक होने की उम्मीद कर रही हूं।'
क्या है एंडोमेट्रियोसिस
एंडोमेट्रियोसिस गर्भाशय (Uterus) में होने वाली समस्या है। जिसमें एंडोमेट्रियल टिशूओं में असामान्य बढ़ोतरी होने लगती है और वह गर्भाशय से बाहर फैलने लगते हैं। कभी-कभी तो एंडोमेट्रियम की परत गर्भाशय की बाहरी परत के अलावा अंडाशय यानि ओवरी, आंतो और अन्य प्रजनन अंगो तक भी फ़ैलने का खतरा बना रहता है।