Cutie Pie: कैमरे में कैद हुई पंखुड़ी अवस्थी की लाडली की पहली झलक,राध्या के गोलू-मोलू से चेहरे ने जीता दिल
Edited By Smita Sharma, Updated: 11 May, 2024 09:32 AM
ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम पंखुड़ी अवस्थी इन दिनों मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं।वह ट्विन्स बच्चे राध्या और रादित्य की परवरिश में अपना समय दे रही हैं। पंखुड़ी अवस्थी अक्सर अपने ट्विन्स के साथ प्यारी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं हालांकि उन्होंनेअब तक...
मुंबई: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम पंखुड़ी अवस्थी इन दिनों मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं।वह ट्विन्स बच्चे राध्या और रादित्य की परवरिश में अपना समय दे रही हैं। पंखुड़ी अवस्थी अक्सर अपने ट्विन्स के साथ प्यारी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं हालांकि उन्होंनेअब तक अपने बच्चों का फेस इंस्टा फैमिली को नहीं दिखाया है।
इसी बीच पंखुड़ी की लाडली के फेस की पहली झलक सामने आ गई। दरअसल, पंखुड़ी हाल ही में बेटी संग एक बर्थडे पार्टी में पहुंची।
इस दौरान उनकी बेटी के चेहरे की झलक कैमरे में कैद हो गई। लुक की बात करें तो राध्या ब्लैक आउटफिट और व्हाइट हेयरबैंड लगाए प्यारी दिखीं। मां की गोद में कैद गोलू मोलू सी राध्या ने हर किसी का दिल जीत लिया।