कैटरीना कैफ और csk के बीच कोई सीधा संबंध नहीं: एतिहाद एयरवेज
Edited By Varsha Yadav, Updated: 14 Feb, 2024 06:29 PM
कैटरीना और सीएसके के बीच कोई सीधा संबंध नहीं है।
नई दिल्ली,टीम डिजिटल। एतिहाद एयरवेज गर्व से बताती है कि वह चेन्नई सुपर किंग्स का आधिकारिक स्पॉन्सर है। हाल के कुछ अफवाहों के जवाब में, हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि कैटरीना कैफ एतिहाद एयरवेज का ब्रांड एम्बैसडर हैं, और कैटरीना और सीएसके के बीच कोई सीधा संबंध नहीं है।
IPL 2024 के लिए उनके संलग्नता का कोई प्रमाण नहीं है। हम अपनी खेल टीमों और व्यक्तित्वों के साथ अपने साझेदारियों के प्रति कर्तव्यनिष्ठ बने रहते हैं, और हम कैटरीना कैफ के साथ हमारे काम को जारी रखने की उम्मीद करते हैं, अलग से और चेन्नई सुपर किंग्स के समर्थन के लिए आगामी IPL सीज़न में।
बता दें कि बॉलीवुड एकट्रेस कैटरीना कैफ एतिहाद एयरवेज की भी ब्रांड एंबेसडर हैं। साल 2023 में कैटरीना, एतिहाद एयरवेज के साथ जुड़ीं थीं।