Bigg Boss 16: शालीन भनोट ने उड़ाया मजाक तो आपे से बाहर हुईं निम्रत कौर, फूली सांसें..निकले आंसू..आया पैनिक अटैक

Edited By suman prajapati, Updated: 01 Dec, 2022 03:09 PM

nimrat kaur lost her temper when shaleen bhanot made fun of her

'बिग बॉस 16' में आए दिन टर्न एंड ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। बिग बॉस के आने वाले एपिसोड में जबरदस्त हंगामा देखने को मिलेगा। कैप्टन निम्रत कौर आहलूवालिया का टास्क के दौरान शालीन भनोट से भिड़ेंगे। दोनों का झगड़ा इस हद तक बढ़ जाता है कि निम्रत को...

बॉलीवुड तड़का टीम. 'बिग बॉस 16' में आए दिन टर्न एंड ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। बिग बॉस के आने वाले एपिसोड में जबरदस्त हंगामा देखने को मिलेगा। कैप्टन निम्रत कौर आहलूवालिया का टास्क के दौरान शालीन भनोट से भिड़ेंगे। दोनों का झगड़ा इस हद तक बढ़ जाता है कि निम्रत को पैनिक अटैक आ जाता है।

PunjabKesari


हाल ही में सामने आए अपकमिंग शो के प्रोमो में देखा जा सकता है कि घरवालों को प्राइज मनी से कम हुए 25 लाख को वापस पाने के लिए एक टास्क मिलता है। इसी बीच शालीन और निम्रत के बीच जुबानी जंग छिड़ जाती है और दोनों का झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि निम्रत रोने लगती हैं। उनकी सांस फूलती लगती हैं और पैनिक अटैक आ जाता है। इस पर घरवाले उन्हें शांत कराते दिखते हैं।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

दरअसल शालीन, निम्रत के मेंटल इश्यूज का मजाक उड़ाते हैं। उनकी इस बात पर निम्रत का पारा हाई हो जाता है और वो अपना आपा खो बैठती हैं। फिर निम्रत को पैनिक अटैक आता है। वो शालीन को उनकी मेंटल हेल्थ का मजाक न बनाने की चेतावनी देती हैं।

 

PunjabKesari


यह प्रोमो देखने के बाद सोशल मीडिया पर निम्रत को लोगों का खूब सपोर्ट मिल रहा है और शालीन भनोट को ट्रोल किया जा रहा है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!