'कुमकुम भाग्य' फेम शिखा ने बेटी को बताया 'स्वर्ग से आई एंजल', शेयर की लाडली की पहली झलक
Edited By Smita Sharma, Updated: 19 Aug, 2020 04:58 PM

टीवी शो ''कुमकुम भाग्य'' से फेम हासिल करने वाली शिखा सिंह इन दिनों अपनी बेटी की देखभाल में लगी हुई हैं।दरअसल एक्ट्रेस के घर बेटी ने जन्म लिया हैं। शिखा अपनी प्रेगनेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई थी। हाल ही में एक्ट्रेस ने मां बनने के 2 महीने बाद...
मुंबई. टीवी शो 'कुमकुम भाग्य' से फेम हासिल करने वाली शिखा सिंह इन दिनों अपनी बेटी की देखभाल में लगी हुई हैं।दरअसल एक्ट्रेस के घर बेटी ने जन्म लिया हैं। शिखा अपनी प्रेगनेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई थी। हाल ही में एक्ट्रेस ने मां बनने के 2 महीने बाद सोशल मीडिया पर बेटी अल्याना की तस्वीर शेयर की हैं। जो खूब वायरल हो रही हैं।

शेयर की हुई तस्वीर में शिखा अपनी बेटी अल्याना पर प्यार बरसाती नजर आ रही हैं। बेटी की पहली झलक दिखाते हुए एक्ट्रेस काफी इमोशनल हो गई हैं। अपनी बेटी के बारे में बात करते हुए शिखा सिंह ने लिखा कि, 'जिस तरह से तुम मेरी तरफ देखती हो मुझे बहुत अच्छा लगता है। ये सोचकर मुझे हैरानी होती है कि अगर तुम मेरी जिंदगी में न आती तो मैं क्या करती।' शिखा आगे ने लिखा-, 'तुम मेरे लिए एक एंजल हो जो स्वर्ग से आई है। जब तुमको भूख लगती है तो तुम जमकर ड्रामा करती हो। कभी कभी ऐसा लगता है कि तुम्हारी भूख कभी नहीं मिटने वाली है। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं। अपनी आखिरी सांस तक मैं तुमसे हमेशा ऐसे ही प्यार करती रहूंगी। मेरा ये सफर बहुत शानदार रहा है।'<
बता दें प्रेगनेंसी के चलते शिखा ने 'कुमकुम भाग्य' छोड़ दिया था। इस बारे में शिखा सेे पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि 'मैंने कुमकुम भाग्य को नहीं छोड़ा है बल्कि कुछ समय के लिए ब्रेक लिया है।'मैं जनवरी 2021 से कुमकुम भाग्य की शूटिंग शुरु कर दूंगी।' ऐसे में फैंस को शिखा सिंह को शो में देखने के लिए थोड़े और समय का इंतजार करना पड़ेगा।

Related Story

'मेरे उत्तराधिकारी, मेरे बेटे...' बच्चन की 'कालीधर लापता' का ट्रेलर देख गदगद हुए अमिताभ बच्चन,...

Son Of Sardaar 2: ‘सन ऑफ सरदार 2’ की पहली झलक आउट, वाॅर टैंक पर खड़े होकर अजय देवगन ने मूंछों को...

Bollywood Top 10: पापा बने 'ये दिल आशिकाना' फेम करणनाथ, शूटिंग के दौरान अदा शर्मा के नाक पर आई...

टीवी शो के चर्चित ‘मामाजी’ की बेटी का हुआ नामकरण, 29 दिन की लाडली और संग ट्विनिंग किए कपल की हैप्पी...

दूसरी बार मां बनीं Ileana D’Cruz, बेटे की प्यारी सी तस्वीर शेयर कर सुनाई Good News

पति और बेटे संग गुवाहाटी के भीमाशंकर धाम पहुंची देवोलिना, तस्वीरें शेयर कर बोलीं- दर्शन कर धन्य हो...

रुपाली गांगुली ने 'सितारे ज़मीन पर' को बताया दिल वाली फिल्म, शेयर की लीड स्टार आमिर खान और टीम...

मेरी हर दुआ तेरे लिए मेरे बच्चे..पति के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने बेटे के नाम लिखा खास नोट, शेयर किया...

हाथ थामकर लिए सात फेरे, प्यार से पहनाया मंगलसूत्र...नागार्जुन के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी ने शादी...

SZP Screening: आइरा ने पति संग देखी 'सितारे जमीन पर',आमिर की लाडली को देख हर कोई मार रहा ताना