Edited By Smita Sharma, Updated: 11 May, 2024 04:06 PM
बाॅलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान कानूनी पचड़े में फंस गई हैं। वह तीन साल पहले लाॅन्च हुईं किताब की वजह से मुश्किलों में घिर गईं हैं। दरअसल, करीना कपूर ने दूसरे बेटे जेह के जन्म के समय एक किताब लॉन्च की थी जिसका नाम 'करीना कपूर खान्स प्रेग्नेंसी...
मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान कानूनी पचड़े में फंस गई हैं। वह तीन साल पहले लाॅन्च हुईं किताब की वजह से मुश्किलों में घिर गईं हैं। दरअसल, करीना कपूर ने दूसरे बेटे जेह के जन्म के समय एक किताब लॉन्च की थी जिसका नाम 'करीना कपूर खान्स प्रेग्नेंसी बाइबल' है।
अब इसी टाइटल को लेकर विवाद हुआ। ये मामला कोर्ट तक भी पहुंचा और अब अदालत ने एक्ट्रेस को नोटिस भेजा है। चलिए बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला..
करीना कपूर की किताब का नाम 'करीना कपूर खान्स प्रेग्नेंसी बाइबल' है। इस बुक के नाम में 'बाइबल' शब्द के प्रयोग करने पर लोगों ने आपत्ति जताई थी।एक वकील ने एमपी हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका में करीना कपूर खान पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने बाइबल शब्द का इश्तेमाल कर ईसाई समाज की भावनाओं को आहत किया है। ऐसे में याचिकाकर्ता ने तो कोर्ट से मांग की थी कि इस किताब को बैन किया जाए। साथ ही कहा गया है कि करीना कपूर खान ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की मंशा से यह किताब लिखी है, जिसका कवर पेज भी आपत्तिजनक है। इसी मामले में अब हाई कोर्ट ने एक्ट्रेस को नोटिस भेजा है।
इस याचिका की सुनवाई करने के बाद जस्टिस गुरपाल सिंह अहलूवालिया की सिंगल जज बेंच ने एक्ट्रेस को नोटिस भेजा है। करीना के अलावा किताब को बेचने वाले सेलर्स को भी लीगल नोटिस भेजा गया है। अब अगली सुनवाई 1 जुलाई को हो सकती है।