‘टीकू वेड्स शेरू’ की सक्सेस पार्टी में जमकर नाची KANGANA-AVNEET, वायरल वीडियो पर लोग कर रहें ऐसे कमेंट
Edited By Diksha Raghuwanshi, Updated: 02 Jul, 2023 09:46 AM

अवनीत के डांस का तो लोग कमेंट सेक्शन में मजाक भी उड़ा रहें हैं।
मुंबई। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर की लेटेस्ट फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ की सक्सेस पार्टी के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहें हैं। इसी के चलते पार्टी में फिल्म की प्रोड्यूसर कंगना रनौत और फिल्म की एक्ट्रेस अवनीत कौर का डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा सकता है कि दोनो एक्ट्रेसेस जमकर पागलों की तरह नाच रहीं हैं। कंगना ने पिंक और येलो कलर की ड्रेस पहनी हैं, वहीं अवनीत ब्लैक ड्रेस में क्यूट लग रहीं हैं।
दोनो का ऐसा डांस देख कर लोग हैरान हैं। अवनीत के डांस का तो लोग कमेंट सेक्शन में मजाक भी उड़ा रहें हैं। एक ने लिखा, ‘अवनीत पागल हो गई क्या?’ एक ने लिखा, ‘एक टिकटॉकर हमेशा टिकटॉकर ही रहेगा।’
आपको बता दें कि ‘टीकू वेड्स शेरू’ 23 जून को अमेजन प्राइम पर रिलीज़ हुई थी। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर मेन लीड में हैं। कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें एक्ट्रेस बहुत जल्द फिल्म ‘इमरजेंसी’ और ‘चंद्रमुखी 2’ में दिखाईं देंगी।
Related Story

कंगना रनौत ने पूरी की 12 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा, भीमाशंकर मंदिर के दर्शन कर बोलीं- 'मेरे...

ऑफ-व्हाइट शॉर्ट ड्रेस में तमन्ना भाटिया ने फैमिली और फ्रेंड्स संग मनाया बर्थडे, मृणाल-सिद्धांत...

रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' पर आया कंगना का दिल, कहा- सभी ने क्या शानदार काम किया है!

कंगना ने किए वैद्यनाथ और वासुकी धाम के दर्शन, तन-मन से भगवान की पूजा-अर्चना करती दिखीं एक्ट्रेस

बैद्यनाथ धाम के बाद अब ओंकारेश्वर मंदिर में कंगना ने की पूजा-अर्चना, अब तक 11 ज्योतिर्लिंगों के...

निधि अग्रवाल को देख बेकाबू हुई भीड़, सैंकड़ों लोगों के बीच घिरी एक्ट्रेस की अटकीं सांसें, वीडियो...

'बैटल ऑफ गलवान' के टीज़र ने मचा दिया धमाल, जमकर तारीफ कर रहे हैं नेटिज़न्स

‘पीके’ के 11 साल: BTS वीडियो में संजय दत्त के किरदार का जादू

'हर लड़की किसी की बहन, बेटी..AI से बनी फर्जी तस्वीरें वायरल होने पर श्रीलीला ने लगाई फटकार,...

चिकरी चिकरी हुकस्टेप से लेकर सैयारा बाइक सीन तक, 2025 में फिल्मों और वेब सीरिया मोमेंट्स हुईं वायरल