Edited By suman prajapati, Updated: 11 Oct, 2023 03:42 PM
विश्व भर में आज इंटरनेशनल गर्ल चाइल्ड डे मनाया जा रहा है। इस अवसर पर लोग सोशल मीडिया पर अपनी बेटियों के नाम खास पोस्ट करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने भी अपनी बेटी न्यासा के नाम एक दिल छू लेने वाला पोस्ट किया है, जिसे फैंस खूब...
बॉलीवुड तड़का टीम. विश्व भर में आज इंटरनेशनल गर्ल चाइल्ड डे मनाया जा रहा है। इस अवसर पर लोग सोशल मीडिया पर अपनी बेटियों के नाम खास पोस्ट करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने भी अपनी बेटी न्यासा के नाम एक दिल छू लेने वाला पोस्ट किया है, जिसे फैंस खूब लाइक कर रहे हैं।
काजोल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी न्यासा की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह एथनिक लुक में नजर आ रही हैं।
इस पोस्ट के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, “हम सभी की बेटियां हों जिन्हें हम मजबूत और खूबसूरत बनाएं और फिर भी वे उस परवरिश में जेन जेड ट्विस्ट के साथ हमें प्लीजेंट सरप्राइज देने में कामयाब होती हैं! मैं अपनी nysadevgan को थैंक्यू कहती हूं कि उन्होंने मुझे बार-बार अपने सोचने के तरीके के बारे में एजुकेट किया और मुझे स्थिर होने से रोका। #गर्लचाइल्डडे"
वहीं, काजोल के काम की बात करें तो एक्ट्रेस इन दिनों ओटीटी फिल्म ‘दो पत्ती’ की शूटिंग में बिजी हैं।