Edited By Smita Sharma, Updated: 14 May, 2024 03:34 PM
पाॅप स्टार दुआ लिपा जब भी बाहर निकलती हैं तो मीडिया कैमरा उन्हें कैप्चर कर ही लेते हैं। वहीं दुआ को भी अक्सर बाॅयफ्रेंड Callum Turner के साथ स्पाॅट किया जाता है। कपल की तस्वीरें सामने आते ही वायरल हो जाती हैं।
लंदन: पाॅप स्टार दुआ लिपा जब भी बाहर निकलती हैं तो मीडिया कैमरा उन्हें कैप्चर कर ही लेते हैं। वहीं दुआ को भी अक्सर बाॅयफ्रेंड Callum Turner के साथ स्पाॅट किया जाता है। कपल की तस्वीरें सामने आते ही वायरल हो जाती हैं।
इसी बीच दुआ की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं जो इस समय चर्चा का विषय हैं। दरअसल, इन तस्वीरों में दुआ बहन रीना, मां औरपिता डुकाग्जि के साथ नजर आ रही हैं।
परिवार संग ये दुआ की बेहद ही रेअर अपीयरेंस हैं। दुआ को Gucci Cruise 2025 fashion show में परिवार के साथ देखा गया।
लुक की बात करें तो दुआ व्हाइट टाॅप,ब्लैक शाॅर्ट्स और कोट में स्टनिंग दिखीं। दुआ ने मिनिमल मेकअप,ब्राउन लिपस्टिक से लुक को पूरा किया है। तस्वीरों में दुआ परिवार संग जमकर पोज दे रही हैं।