Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 27 Jul, 2024 01:41 PM
आज कल्कि 2898 AD की रिलीज को एक महीना हो गया है, इस फिल्म ने दीपिका पादुकोण की इंडियन सिनेमा में टॉप पोजिशन को मजबूत किया है।
नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। आज कल्कि 2898 AD की रिलीज को एक महीना हो गया है, इस फिल्म ने दीपिका पादुकोण की इंडियन सिनेमा में टॉप पोजिशन को मजबूत किया है। बता दें कि दीपिका की लगातार तीन फिल्मों ने 1000 करोड़ की कमाई की है, जिससे यह साफ है कि उन्हें बॉलीवुड की क्वीन क्यों कहा जाता है।
कल्कि में दीपिका की परफॉर्मेंस ने दर्शकों को इंप्रेस किया है और खूब चर्चा बटोरी है, खास तौर पर आग वाले सीन के लिए। सिनेमाघरों में 30 दिन तक चलने के बाद भी इस सीन को अभी भी वाहवाही मिल रही है। इस खास सीन में, सुमति आग की लपटों के बीच अपने डर और चुनौतियों का सामना करती है, साथ ही यह सीन दीपिका के मजबूत प्रेजेंस और डेडीकेशन पर भी रोशनी डालता है। वहीं, डायरेक्टर नाग अश्विन कह चुके हैं कि पादुकोण के बिना कल्कि नहीं होती। उन्होंने उन्हें फिल्म का अहम हिस्सा बताया है। ऐसे में बता दें कि दीपिका की कल्कि 2898 AD ने बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर ली है और अभी भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
दीपिका की हालिया सफलताओं को देखते हुए, यह साफ है कि पठान और जवान में उनकी भूमिकाओं ने बड़ा प्रभाव डाला है। दोनों फिल्मों ने 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है, जिससे दीपिका पादुकोण के मजबूत स्क्रीन प्रेसेंस और स्टार पावर में इजाफा हुआ है।
View this post on Instagram
A post shared by Vyjayanthi Movies (@vyjayanthimovies)
पठान में दीपिका का रुबीना मोहसिन का यादगार रोल है, खास तौर पर एक एजेंट के रूप में उनके स्किल्स के लिए। एक्शन से भरपूर इस फिल्म में उनकी एक्टिंग ने कमजोरी और ताकत दोनों की झलक दी है, साथ ही इसकी रोमांचक कोरियोग्राफी भी शानदार है। बता दें कि पठान ने अपनी रिलीज़ के एक महीने के भीतर सिनेमाघरों में 1008 करोड़ से ज़्यादा की कमाई अपने नाम की थी!
जवान में दीपिका पादुकोण का एंट्री सीन बेहद आईकॉनिक है, जिसमें उनका शाहरुख खान के साथ एक जबरदस्त फाइट सीक्वेंस है। यह सीन इतना कमाल का है कि फैंस में थियेटर्स में इसे देख सिटी और तालियां बजाना शुरू कर दिया था, जिसके वीडियो भी खूब वायरल हुए थे। यह सीन अपनी जबरदस्त कोरियोग्राफी और दीपिका के मजबूत स्क्रीन प्रेजेंस की वजह से भी खास है। इसमें गौर करने वाली बात यह भी है कि इस फिल्म ने भी रिलीज के 1 महीने में 1100 करोड़ की कमाई की थी।
इन फिल्मों में दीपिका पादुकोण की भूमिकाएं बस परफॉर्मेंसेस से कहीं ज़्यादा हैं। वे ऐसे अहम पल हैं जो कहानी को आगे बढ़ाने के साथ दर्शकों को सरप्राईज कर देते हैं। दीपिका के पास हर किरदार को गहराई और अर्थ देने का खास टेलेंट है। लगातार तीन बड़ी हिट फिल्मों के साथ, वह देश की टॉप सुपरस्टार और ग्लोबल आइकन बनी हुई हैं।
Saurce: Navodaya Times