Edited By Smita Sharma, Updated: 07 Nov, 2020 08:26 AM
बाॅलीवुड एक्टर और फिटनेस प्रमोटर मिलिंद सोमन ने गोवा के बीच पर न्यूड पोज देकर सनसनी मचा दी थी। मिलिंद सोमन ने अपने 55वें जन्मदिन पर न्यूड दौड़ते हुए एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर पर कई लोगों ने आपत्ति भी जताई थी।
मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर और फिटनेस प्रमोटर मिलिंद सोमन ने गोवा के बीच पर न्यूड पोज देकर सनसनी मचा दी थी। मिलिंद सोमन ने अपने 55वें जन्मदिन पर न्यूड दौड़ते हुए एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर पर कई लोगों ने आपत्ति भी जताई थी।
वहीं अब इस मामले में मिलिंद सोमन के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। मिलिंद सोमन के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 (अश्लील कृत्य और गानों) और धारा 67 (अश्लील कंटेट ऑनलाइन पोस्ट करना) के तहत केस दर्ज किया गया है।
सोशल मीडिया पर न्यूड तस्वीर शेयर करने के आरोप में मिलिंद सोमन पर आईपीसी की धारा 294 और धारा 67 के तहत केस दर्ज किया गया है। बता दें कि धारा 294, अश्लील कार्य और गाने जबकि धारा 67, इलेक्ट्रॉनिक रूप में अश्लील सामग्री के प्रकाशित करने पर लगाई जाती है।
पूनम पांडे भी पर दर्ज हुआ था मामला
इससे पहले गोवा में अश्लील वीडियो शूट करने के मामले में पूनम पांडे को हिरासत में लिया गया था। उन्होंने सरकारी संपत्ति पर अश्लील वीडियो शूट किया था। गोवा फॉरवर्ड पार्टी की महिला विंग ने पूनम पांडे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।हालांकि शुक्रवार को पूनम पांडे और उनके पति सैम को कोर्ट से जमानत मिल गई।