Edited By Smita Sharma, Updated: 29 Mar, 2024 01:41 PM
लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने मंडी लोकसभा सीट से एक्ट्रेस कंगना रनौत को टिकट दिया। हाल ही में कंगना हिमाचल प्रदेश के मंडी पहुंची हैं। यहां उन्होंने एक रोड शो किया, जिसमें लोगों की भारी भीड़ नजर आई।
मुंबई: लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने मंडी लोकसभा सीट से एक्ट्रेस कंगना रनौत को टिकट दिया। हाल ही में कंगना हिमाचल प्रदेश के मंडी पहुंची हैं। यहां उन्होंने एक रोड शो किया, जिसमें लोगों की भारी भीड़ नजर आई।
कंगना रनौत ने मीडिया से बात करते हुए कहा-' आप देख सकते हैं कि क्या भीड़ उमड़ी है, कितने लोग आए हैं और कितने लोग गर्वित हैं कि मंडी की बेटी और राष्ट्रवादी आवाज इस चुनाव में मंडी को रिप्रजेंट करेगी।'
कंगना रनौत ने आगे कहा-'विकास हमारा सबसे अहम मुद्दा है और बीजेपी की जो लीडरशिप है, हमारे लीडर नरेंद्र मोदी हमें जिस तरह से गाइड करेंगे, हम उसमें कोई कमी नही छोड़ेंगे। मेरी मंडी की जनता दिखा देगी कि हम लोगों के दिन में क्या है।'
इतना ही नहीं कंगना ने मंडियाली बोली में कहा- 'तू हां एड़ा नी सोचना कि कंगना कोई हिरोइन है, कंगना कोई स्टार है, तुहां एड़ा सोचना अहां री बेटी है, अहां री बहन है।'