Edited By suman prajapati, Updated: 12 May, 2024 05:21 PM
वैसे तो हर दिन मां का ही होता है, लेकिन एक दिन उन्हें स्पेशल फील करवाने के लिए भी होता है, जिसे मदर्स डे के तौर पर मनाया जाता है। आज दुनियाभर में मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है और लोग अपनी मां किए लिए सोशल मीडिया पर खास पोस्ट शेयर करते नजर आ रहे...
बॉलीवुड तड़का टीम. वैसे तो हर दिन मां का ही होता है, लेकिन एक दिन उन्हें स्पेशल फील करवाने के लिए भी होता है, जिसे मदर्स डे के तौर पर मनाया जाता है। आज दुनियाभर में मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है और लोग अपनी मां के लिए सोशल मीडिया पर खास पोस्ट शेयर करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच दिवंगत इरफान खान के बेटे व एक्टर बाबिल खान ने भी अपनी मां के लिए एक स्पेशल पोस्ट लिखा है, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।
बाबिल खान ने मदर्स डे पर अपनी मां सुतापा सिकदर के लिए एक खास नोट लिखा है और साथ ही उनकी पिता के साथ दो तस्वीरें शेयर की है। पहली तस्वीर में दोनों समंदर किनारे बैठे हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी फोटो में भी वे कहीं पर घूमते हुए नजर आ रहे है। फोटोज शेयर कर एक्टर ने कैप्शन में लिखा- सुतापा सिकदर के बिना कोई इरफ़ान नहीं होता। सुतापा सिकदर के बिना कोई अयान नहीं होता। अगर सुतापा सिकदर नहीं होती, तो कोई बाबिल नहीं होता। हर दिन मदर्स डे है।
बाबिल का ये पोस्ट देख फैंस काफी भावुक हो रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- कैप्शन इतना अच्छा है कि मुझे रोना आ रहा है। वहीं, दूसरे ने कहा- इसने मुझे स्पीचलेस कर दिया।
वहीं, काम की बात करें तो बाबिल खान अब तक 'कला', 'द रेलवे मैन' और 'फ्राइडे नाईट प्लान' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। अब वह जल्द ही शूजीत सरकार की 'द उमेश क्रॉनिकल्स' में अमिताभ बच्चन के साथ दिखाई देंगे।