Edited By Smita Sharma, Updated: 07 Mar, 2024 01:55 PM
संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' ' साल 2023 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी। रणबीर कपूर, बाॅबी देओल स्टारर फिल्म ने ग्लोबली 900 करोड़ रुपये से अधिक कमाए। 'एनिमल' संदीप रेड्डी वांगा और रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई।
मुंबई: संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' ' साल 2023 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी। रणबीर कपूर, बाॅबी देओल स्टारर फिल्म ने ग्लोबली 900 करोड़ रुपये से अधिक कमाए। 'एनिमल' संदीप रेड्डी वांगा और रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई।
इस सफलता के जश्न के लिए संदीप रेड्डी वांगा ने हाल ही अपने बाल दान कर दिए। उन्होंने आंध्र प्रदेश के तिरुमाला मंदिर में सिर मुंडवाया।
इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें संदीप रेड्डी वांगा को मंदिर में प्रार्थना करने के बाद बाहर निकलते हुए देखे गए। संदीप ने ब्लू कुर्ता पहना हुआ है और पिंक कलर की चुन्नी गले में ओढ़ी हुई है।
इस दौरान वह गंजे थे, जिसका मतलब था कि उन्होंने अपने बाल मंदिर में चढ़ाए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी दाढ़ी भी पूरी तरह कटवा दी है।
करियर की बात करें, तो संदीप रेड्डी वांगा ने बतौर अप्रेंटिस काम शुरू किया था। फिर 2013 में फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी और इसी नाम से हिंदी में भी रीमेक बना जिसमें शाहिद कपूर नजर थे।