Edited By Updated: 29 Dec, 2015 02:31 PM

स्टार प्लस का सबसे फेमस सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ की कहानी रेखा अभिनीत 1988 की फिल्म ‘खून भरी मांग’ जैसी होने जा रही है। दरअसल जब इशिता, पानी में डूबने से शगुन (
मुंबई : स्टार प्लस का सबसे फेमस सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ की कहानी रेखा अभिनीत 1988 की फिल्म ‘खून भरी मांग’ जैसी होने जा रही है। दरअसल जब इशिता, पानी में डूबने से शगुन (अनिता हस्सनंदनी) को बचाती है तो मगरमच्छ इशिता के चेहरे पर हमला कर देता है।
धारावाहिक के आगामी प्रकरण में इशिता (दिव्यंका) के साथ वही कहानी दोहराई जाएगी, जब इशिता पर भी मगरमच्छ हमला करेगा। सेट पर मौजूद एक सूत्र ने बताया, “इशिता को हमेशा की तरह अपने परिवार को बचाते, साहसी कदम उठाते देखा जाएगा। इसमें उन्हें बस चलाते या पानी के दृश्य में दिखाया जाएगा। यह दृश्य प्रसिद्ध फिल्म ‘खून भरी मांग’ के दृश्य से प्रेरित है, जिसके बाद एक खास मोड़ आएगा।”
इस घटना के बाद, इशिता के खराब चेहरे के साथ कुछ समय का अंतराल दिखाए जाने की उम्मीद है।