Edited By Updated: 01 Jul, 2015 04:04 PM

क्या आपने किसी महिला को कुछ घंटों के अंदर ही अपना रूप और पहचान बदलते देखा है? आप यही कहेंगे कि फिल्मों में तो बहुत देखा होगा लेकिन असल जिंदगी में कभी नहीं।
लॉस एंजिलिसः क्या आपने किसी महिला को कुछ घंटों के अंदर ही अपना रूप और पहचान बदलते देखा है? आप यही कहेंगे कि फिल्मों में तो बहुत देखा होगा लेकिन असल जिंदगी में कभी नहीं।
डेली मेल के अनुसार, लेकिन 23 साल की एमिली एंडरसन की हुस्न की मल्लिका से चुड़ैल बन जाती है। जब वो खुद को बदल देती है तो देखने वाला भी एक बार डर के कांप जाए।
दरअसल, एमिली पेशे से मेकअप आर्टिस्ट हैं। वह मेकअप कर खुद को बदल देने में माहिर है। ऐसा वो कई लोगों के ऊपर भी कर लेती हैं। उन्हें कई कार्टून कैरेक्टर्स में दिलचस्पी है।
अपने काम में दिलचस्पी लेने वाली एमिली कभी मरमेड तो कभी डिजनी के कैरेक्टर्स को अपने चेहरे पर जिंदा कर देती हैं। हाल ही में उन्होंने नए प्रोजेक्ट के तहत खुद को मेकअप की मदद से भूत, प्रेत और चुड़ैलों का चेहरा दिया।
लॉस एंजिल्सि में रहने वाली एमिली ने जुरासिक वर्ल्ड के कैरेक्टर्स को बॉडी पेंट और कॉस्मेटिक की मदद से 8 घंटों में खुद पर बनाया। वह काफी सुंदरता से पूरी गहराई से ये काम कर लेती हैं। टी.वी. और पर्दे पर हम जितने और जैसे भूत जानते हैं, एमिली वैसा का वैसा बना लेती हैं। जरा आप भी एमिली की दंग कर देने वाली तस्वीरें देखिए।