Edited By Smita Sharma, Updated: 28 Jun, 2025 04:28 PM

आज के डिजिटल दौर में सोशल मीडिया देसी जुगाड़ से भरा पड़ा है।ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स बोरी से बैग बनाता नजर आ रहा है। महज 20 सेकंड की इस वीडियो को अब तक करीब 3 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं और यह आंकड़ा लगातार बढ़ता...
मुंबई: आज के डिजिटल दौर में सोशल मीडिया देसी जुगाड़ से भरा पड़ा है।ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स बोरी से बैग बनाता नजर आ रहा है। महज 20 सेकंड की इस वीडियो को अब तक करीब 3 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं और यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।
वीडियो की शुरुआत में शख्स बोरी के एक किनारे को रस्सी से कसता है, फिर दूसरे सिरे को भी मजबूती से बांधता है. तीनों हिस्सों को जोड़ने के लिए वह पहले से रस्सी का एक लॉक तैयार करता है। वीडियो के अंत में वह इसे कंधे पर टांगकर चलता है और यही साधारण बोरी अब बन जाती है एक कामचलाऊ बैगपैक। इस वायरल Reel को इंस्टाग्राम यूजर @mr_umesh0018 ने पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कैप्शन दिया Just New Bag।