My Wife And Life: 'ये है मोहब्बतें' एक्टर अभिषेक वर्मा ने की सगाई, लेडी लव संग फ्लाॅन्ट की इंगेजमेंट रिंग

Edited By Smita Sharma, Updated: 28 Nov, 2024 05:25 PM

yeh hai mohabbatein fame abhishek verma gets engaged to gf iditri

'ये है मोहब्बतें' के 'आदि' यानी एक्टर अभिषेक वर्मा इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। अभिषेक वर्मा को उनकी सपनों की रानी मिल गई है। वह जल्द घोड़ी चढ़ने वाले हैं। हाल ही में एक्टर ने अपनी लाॅन्ग टाइम गर्लफ्रेंड संग सगाई की। अपने इंस्टा...


मुंबई: 'ये है मोहब्बतें' के 'आदि' यानी एक्टर अभिषेक वर्मा इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। अभिषेक वर्मा को उनकी सपनों की रानी मिल गई है। वह जल्द घोड़ी चढ़ने वाले हैं। हाल ही में एक्टर ने अपनी लाॅन्ग टाइम गर्लफ्रेंड संग सगाई की। अपने इंस्टा हैंडल पर अभिषेक ने अपनी प्यारी मंगेतर के साथ उनकी सगाई की कुछ तस्वीरें शेयर कीं और उन्हें अपनी 'पत्नी' कहकर बुलाया।

PunjabKesari

 

तस्वीरों में यह जोड़ी एक-दूसरे के साथ मस्ती भरे अंदाज में पोज देती नजर आ रही है। लुक की बात करें तो मखमली लहंगे में इदित्री सुंदर लग रही थीं। उन्होंने अपने लहंगे को स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ टीमअप किया। वहींअभिषेक वर्मा काले रंग के कुर्ते में हैंडसम लग रहे थे जिसे बॉर्डर के साथ हाइलाइट किया गया था।न्होंने इसे मैचिंग पैंट और बूट्स के साथ पेयर किया। 

PunjabKesari
अभिषेक अपनी मंगेतर को देखते हुए बहुत प्यार में लग रहे थे और तस्वीरें दोनों के बीच के प्यार को बयां करने के लिए काफी थीं। एक तस्वीर में कपल अपनी इंगजमेंट रिंग को फ्लाॅन्ट कर रहा है।

PunjabKesari

 

अभिषेक ने अपनी प्रेम कहानी के बारे में भी बताया जो  किसी फिल्म से कम नहीं थी क्योंकि यह 'पहली लड़ाई में प्यार' की कहानी थी। तस्वीरों के साथ अभिषेक ने एक लंबा नोट लिखा-"उसमें बहुत ज़्यादा अहंकार है" से लेकर "वह सबसे प्यारा है" तक सुनना किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है।हमने साथ में जो दिन बिताए हैं, वे खूबसूरत थे और मैं अपने जीवन के सबसे अनमोल चैप्टर को तुम्हारे साथ शुरू करके पूरा महसूस कर रहा हूँ ❤️भगवान का शुक्रिया मुझे उस व्यक्ति से मिलवाने के लिए जिसे मैं हमेशा परेशान कर सकता हूं। मेरी दोस्त, मेरी पत्नी और मेरी जिंदगी। मैं तुमसे प्यार करता हूँ ❤️ 🧿

PunjabKesari


रिपोर्ट्स के मुताबिक इदित्री गोयल उत्तराखंड के शहर हल्दवानी की रहने वाली हैं। 27 साल की इदित्री ने अपना ग्रेजुएशन दिल्ली के मिरांडा हाउस से किया। वह हमेशा से फैशन में अपना करियर बनाना चाहती थीं।। 2016-2018 तक, उन्होंने कथित तौर पर प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजाइनरों के साथ काम किया। वह मशहूर बिजनेसमैन वीरेंद्र गोयल की बेटी हैं।


 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!