Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 16 Apr, 2025 05:24 PM
पंजाब से पैडिंगटन तक, विशाल और शेखर सभी को कह रहे हैं ‘कम फॉल इन लव’ – इस बहुप्रतीक्षित म्यूजिकल का टाइटल ट्रैक अब रिलीज हो चुका है।
नई दिल्ली / टीम डिजिटल। पंजाब से पैडिंगटन तक, विशाल और शेखर सभी को कह रहे हैं ‘कम फॉल इन लव’ – इस बहुप्रतीक्षित म्यूजिकल का टाइटल ट्रैक अब रिलीज हो चुका है। कम फॉल इन लव – द डीडीएलजे म्यूजिकल, जिसे आदित्य चोपड़ा ने निर्देशित किया है, 29 मई से 21 जून 2025 तक मैनचेस्टर ओपेरा हाउस, यूके में मंचित किया जाएगा। यह नया म्यूजिकल कॉमेडी शो भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ) पर आधारित है और इसमें जेना पंड्या (Simran) और एश्ली डे (Roger) मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
शो के प्रीमियर से पहले, यशराज फिल्म्स (YRF) ने म्यूजिकल का टाइटल ट्रैक कम फॉल इन लव रिलीज किया है, जिसे भारत के प्रतिष्ठित संगीतकार जोड़ी विशाल-शेखर ने तैयार किया है। इस गीत में पूर्वी और पश्चिमी संगीत के प्रभावों को बेहतरीन रूप से जोड़ा गया है। ढोल जैसे पारंपरिक भारतीय वाद्य यंत्रों के साथ पश्चिमी बीट्स का ऐसा तालमेल सुनने वालों को मंत्रमुग्ध कर देगा — खासतौर पर संगीत प्रेमियों के लिए यह एक नया अनुभव होगा।
विशाल ददलानी ने गीत के बारे में कहा, "‘कम फॉल इन लव – द डीडीएलजे म्यूजिकल’ भारत की संस्कृति, परंपरा और उन सभी चीज़ों का उत्सव है, जिनसे भारत को दुनिया भर में प्यार किया जाता है। इस म्यूजिकल पर काम करना एक अत्यंत संतोष जनक अनुभव रहा है। 'कम फॉल इन लव' शीर्षक गीत के लिए, हमारा उद्देश्य था कि यह गीत उन लोगों के लिए एक गहरी भावनात्मक अनुभूति पैदा करे जिनकी जड़ें भारत में हैं और साथ ही पश्चिमी दर्शकों को भारत की समृद्ध विरासत से परिचित कराए – जो कि उसके भोजन, संगीत, सिनेमा और संस्कृति में स्पष्ट रूप से झलकती है। नेल बेन्जामिन ने इस गीत को भारत की एक ऊर्जावान स्तुति के रूप में लिखा है – ऐसा भारत जो केवल रंगों और त्योहारों से कहीं बढ़कर है, ऐसा भारत जो अपने लोगों में बसता है। मुझे बेहद खुशी है कि यह भावना हमारे गीत में इतनी खूबसूरती से उभर कर सामने आई है। ‘कम फॉल इन लव’ एक दिल से बना म्यूजिकल है और यह विविध दर्शकों से गहरा जुड़ाव बनाएगा – और इसका शीर्षक गीत तो बस एक झलक है, असली जादू तो अभी बाकी है।”
शेखर रवजियानी ने कहा,"‘कम फॉल इन लव – द डीडीएलजे म्यूजिकल’ के लिए संगीत बनाना मेरे लिए एक अविस्मरणीय अनुभव रहा है और मैं आभारी हूं कि आदित्य चोपड़ा ने हमें इस खास प्रोजेक्ट का हिस्सा बनाया। यह गीत मेरे दिल के बेहद करीब है – मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शकों को यह गाना बेहद पसंद आएगा और यह शो के प्रति उनकी उत्सुकता को और भी बढ़ा देगा। यह ऊर्जावान एंथम भारत की खूबसूरत आत्मा को दर्शाता है और ‘ईस्ट मीट्स वेस्ट’ की सांस्कृतिक संगति का उत्सव मनाता है। मुझे यकीन है कि यह गाना हर किसी से जुड़ाव बनाएगा, चाहे वो कोई भी हों और कहीं से भी हों। हमनें यह गीत दिल से बनाया है और अगर आप भारत और उसकी रंग-बिरंगी संस्कृति को करीब से जानना चाहते हैं, तो आपको ज़रूर ‘कम फॉल इन लव – द डीडीएलजे म्यूजिकल’ देखना चाहिए।”
‘कम फॉल इन लव – द डीडीएलजे म्यूजिकल’ का निर्देशन आदित्य चोपड़ा कर रहे हैं, जिन्होंने DDLJ जैसी रिकॉर्ड तोड़ हिट फिल्म बनाई थी। ‘कम फॉल इन लव ’ गीत इस म्यूजिकल के लिए तैयार किए गए 18 नए अंग्रेजी गानों में से एक है।
‘कम फॉल इन लव – द डीडीएलजे म्यूजिकल’ की पुरस्कार विजेता क्रिएटिव टीम में शामिल हैं – किताब और गीतकार नेल बेन्जामिन (टीना फे के साथ ‘मीन गर्ल्स’, और लॉरेंस ओ’कीफ के साथ ‘लीगली ब्लॉन्ड’ के लिए ऑलिवियर अवार्ड विजेता), संगीतकार विशाल ददलानी और शेखर रवजियानी (भारत में लोकप्रिय जोड़ी ‘विशाल-शेखर’ के नाम से प्रसिद्ध), कोरियोग्राफर रॉब एशफोर्ड (टोनी, ऑलिवियर और एमी पुरस्कार विजेता, जिनके प्रमुख प्रोजेक्ट्स में ‘फ्रोजन’, ‘कैट ऑन ए हॉट टिन रूफ’, और ब्रॉडवे पर ‘हाउ टू सक्सीड इन बिझनेस विदाउट रिअली ट्राइंग’ शामिल हैं), सह-कोरियोग्राफी – भारतीय नृत्य: श्रुति मर्चेंट (‘लेडीज़ वर्सेस रिकी बहल’, ‘ताज एक्सप्रेस’), सीनिक डिज़ाइन: डेरेक मॅकलेन (दो बार टोनी अवार्ड विजेता, जिनकी कृतियों में ‘एमजे द म्यूजिकल’ और ‘मुलां रूज! द म्यूजिकल’ शामिल हैं, जो ब्रॉडवे और वेस्ट एंड में प्रदर्शित हुए), कास्टिंग: डेविड ग्राइंडरॉड CDG (ग्राइंडरॉड बर्टन कास्टिंग के लिए), लाइटिंग डिज़ाइन: जैफी वेडमैन, साउंड डिज़ाइन: टोनी गेल, वीडियो डिज़ाइन: अखिला कृष्णन, म्यूजिकल सुपरविजन और अरेंजमेंट: टेड आर्थर, और म्यूजिकल डायरेक्शन: बेन होल्डर।