Edited By Rahul Rana, Updated: 06 Dec, 2024 12:30 PM
पुष्पा 3 में फिल्म का फोकस अब पुष्पा के बेटे पर होगा, जो अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए बम धमाका करने वाले व्यक्ति का पीछा करेगा। इस बार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के किरदारों के न होने की संभावना है, और फिल्म में नई स्टारकास्ट देखने को...
बाॅलीवुड तड़का : पुष्पा 2 के बाद, फिल्म के अगले पार्ट, यानी पुष्पा 3 के बारे में कई नई खबरें आ रही हैं। इनमें से एक बड़ी खबर ये है कि इस बार फिल्म का फोकस पुष्पा के बेटे पर होगा, जो अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए बम धमाका करने वाले आदमी का पीछा करेगा।
क्या पुष्पा 3 में अल्लू अर्जुन नहीं होंगे ?
अगले पार्ट में ऐसा कहा जा रहा है कि अल्लू अर्जुन, जो पुष्पा का मुख्य किरदार निभा रहे हैं, शायद फिल्म का हिस्सा न हों। इसके बजाय, पुष्पा का बेटा कहानी में अहम भूमिका निभाएगा। इस किरदार को कौन निभाएगा, इस बारे में खबरें आ रही हैं कि विजय देवरकोंडा इस रोल को निभा सकते हैं। यानी पुष्पा 3 में अल्लू अर्जुन का शायद कोई रोल नहीं होगा, और पूरी कहानी बेटे के इर्द-गिर्द घूमेगी।
रश्मिका मंदाना का भी फिल्म में नहीं दिखने का अंदेशा
दूसरी तरफ, रश्मिका मंदाना, जो पुष्पा की पत्नी श्रीवल्ली का किरदार निभाती हैं, उनके भी अगले पार्ट में न होने की संभावना जताई जा रही है। खबरों के अनुसार, अगले पार्ट में रश्मिका को ऐसा रोल ऑफर किया जा सकता है जिसमें उनका बेटा बड़ा हो चुका होगा। शायद इस वजह से रश्मिका इस किरदार को निभाने में रुचि न दिखाएं। अगर ऐसा हुआ, तो फिल्म में एक नई स्टारकास्ट दिखाई दे सकती है।
भंवर सिंह शेखावत का क्या होगा?
पुष्पा 2 के क्लाइमेक्स में भंवर सिंह शेखावत (सुनिल शेट्टी) के चरित्र को बम धमाके में उलझा दिया गया था। अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या भंवर सिंह शेखावत सच में मरा है, या फिर उसका कोई और राज़ है। इसके साथ ही, अगर भंवर सिंह नहीं था तो बम धमाका करने वाला असली आदमी कौन था, यह भी अगले पार्ट में खुलासा हो सकता है।