छोटी उम्र में बड़ी पहचान, अब बिग बॉस 19 में दिखेंगी अरिश्फा खान?

Edited By Rahul Rana, Updated: 11 Jul, 2025 04:29 PM

will arishfa khan make her bigg boss 19 debut

टीवी से लेकर इंस्टाग्राम और यूट्यूब तक अपनी खास पहचान बना चुकीं अरिश्फा खान इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वजह है सलमान खान का सुपरहिट रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19, जहां उनके शामिल होने की चर्चाएं जोरों पर हैं। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से...

बॉलीवुड डेस्क: टीवी से लेकर इंस्टाग्राम और यूट्यूब तक अपनी खास पहचान बना चुकीं अरिश्फा खान इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वजह है सलमान खान का सुपरहिट रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19, जहां उनके शामिल होने की चर्चाएं जोरों पर हैं। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से ताल्लुक रखने वाली 22 वर्षीय अरिश्फा खान का नाम उन संभावित कंटेस्टेंट्स में है, जो इस बार शो का हिस्सा बन सकते हैं।

कौन हैं अरिश्फा खान?
अरिश्फा खान एक जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और यूट्यूबर हैं। उन्होंने महज 9 साल की उम्र में छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था। टेलीविजन सीरियल 'छल – शह और मात' से शुरुआत करने के बाद उन्होंने 'एक वीर की अरदास... वीरा', 'जिनी और जूजू' जैसे शोज़ में काम किया और अपनी क्यूटनेस और अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया। 2018 में उन्हें पहली बार बतौर लीड एक्ट्रेस शो 'पापा बाय चांस' में देखा गया, जिसे स्टार भारत पर प्रसारित किया गया था।

सोशल मीडिया पर सुपरस्टार
टीवी इंडस्ट्री से निकलने के बाद अरिश्फा ने सोशल मीडिया की दुनिया में धमाकेदार एंट्री ली। आज इंस्टाग्राम पर उनके 30 मिलियन (3 करोड़) से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। टिकटॉक के दौर में भी वह काफी फेमस थीं और अब यूट्यूब पर उनके शॉर्ट्स और व्लॉग्स को लाखों लोग देखते है

एक्टिंग का सपना कैसे शुरू हुआ?
अरिश्फा का अभिनय में आना भी एक दिलचस्प कहानी है। एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनकी मां बॉलीवुड में स्टंटवुमन थीं और वे अक्सर अरिश्फा को शूटिंग सेट पर साथ ले जाया करती थीं। वहीं से उन्हें कैमरा, एक्टिंग और सेट का माहौल पसंद आने लगा और धीरे-धीरे यह शौक जुनून में बदल गया।

बिग बॉस 19 में एंट्री बन सकती है टर्निंग पॉइंट
अगर अरिश्फा खान वाकई बिग बॉस 19 का हिस्सा बनती हैं तो यह उनके करियर के लिए एक बड़ा मोड़ साबित हो सकता है। पहले से ही सोशल मीडिया पर उनका बड़ा फैनबेस है और बिग बॉस जैसे प्लेटफॉर्म पर आने से उन्हें और अधिक राष्ट्रीय पहचान मिल सकती है।फैंस के लिए यह किसी ट्रीट से कम नहीं होगा क्योंकि वह एक एंटरटेनिंग और मजबूत कंटेंडर साबित हो सकती हैं।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'बिग बॉस 19' इस बार जुलाई में ऑन-एयर हो सकता है और मेकर्स इस सीजन को अब तक के सबसे लंबे सीजन के रूप में पेश करने की तैयारी में हैं। कहा जा रहा है कि शो लगभग 5.5 महीने तक चल सकता है। इस बार कंटेस्टेंट्स की लाइनअप में कई सोशल मीडिया सितारे और टीवी एक्टर्स शामिल हो सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!