Edited By suman prajapati, Updated: 07 May, 2021 01:33 PM
टीवी सीरियल नामकरण फेम एक्टर विराफ पटेल शादी के बंधन में बंध गए हैं। 6 मई को एक्टर ने बांद्रा के एक कोर्ट में अपनी गर्लफ्रेंड सलोनी खन्ना संग शादी रचाई है। कोरोना की दूसरी लहर के बीच उन्होंने जश्न कैंसिल कर कोर्ट में सिंपल तरीके से शादी की है और...
बॉलीवुड तड़का टीम. टीवी सीरियल नामकरण फेम एक्टर विराफ पटेल शादी के बंधन में बंध गए हैं। 6 मई को एक्टर ने बांद्रा के एक कोर्ट में अपनी गर्लफ्रेंड सलोनी खन्ना संग शादी रचाई है। कोरोना की दूसरी लहर के बीच उन्होंने जश्न कैंसिल कर कोर्ट में सिंपल तरीके से शादी की है और वेडिंग के लिए जमा किया पैसा कोरोना राहत के लिए दान करने का फैसला लिया है।
शादी के बाद विराफ और सलोनी खूबसूरत तस्वीरें इंटरनेट पर लोगों का खूब ध्यान खींच रही हैं। मैरिज के दौरान कपल ने मैचिंग व्हाइट आउटफिट पहने, जिसमें वह दोनों परफेक्ट लग रहे थे।
कपल ने शादी इतने सादे अंदाज में की कि विराफ ने सलोनी को महंगी अंगूठी गिफ्ट करने की बजाए हाथ में रबड़ बैंड ही पहना दिया।
विराफ और सलोनी का मानना है कि ऐसे समय में उनके लिए शादी का फैसला लेना ज़रूरी था। क्योंकि यह इतना गहरा और डरा हुआ समय है कि वो इसे साथ में मज़बूती से एक दूसरे के साथ बिताना चाहते हैं।