Edited By pooja, Updated: 03 Dec, 2015 12:39 PM

2013 में स्पॉट फिक्सिंग के सिलसिले में सुर्खियों में छाए फिल्म और टीवी एक्टर विंदू दारा सिंह ने इंडसट्री का जाना माना चेहरा
मुंबई : 2013 में स्पॉट फिक्सिंग के सिलसिले में सुर्खियों में छाए फिल्म और टीवी एक्टर विंदू दारा सिंह ने इंडसट्री का जाना माना चेहरा है। विंदू रियलिटी शो बिग बॉस-3 के विजेता भी रह चुके हैं। विंदू की निजी जिंदगी में काफी उतार चढ़ाव आ चुके हैं।
विंदू दारा सिंह की पहली शादी वेटरन एक्ट्रेस फराह से हुई। शादी के बाद फराह ने बेटे फतह को जन्म दिया। लेकिन बाद में इस रिश्ते में खटास पैदा हो गई। नतीजतन, विंदू और फराह ने तलाक ले लिया। फराह से अलग होने के बाद विंदू ने मॉडल डीना उमारोवा को जीवनसाथी चुना। इसके बाद डीना और विंदू की लाइफ में प्यारी-सी बेटी अमेलिया की एंट्री हुई।
डीना बेहद काफी मौज मस्ती का शोंक रखती हैं। ये हम नहीं बल्कि फोटो शेयरिंग वेबसाइट इंस्टाग्राम पर शेयर की उनकी तस्वीरें कहती हैं। बीच में बिकिनी में मस्ती करती डीना खूबसूरत दिख रही है। आगे स्लाइड में देखिए उनकी कुछ तस्वीरें।