Edited By Smita Sharma, Updated: 13 Feb, 2025 10:19 AM

इस समय वैलेटाइन वीक चल रहा है। हर कोई अपने लवर से प्यार का इजहार कर रहा है। बॉलीवुड कपल्स भी अपने-अपने पार्टनर को खास महसूस कराने का बहाना ढूंढ रहे हैं। ऐसे में बाॅलीवुड के हैंडसम एक्टर विक्की कौशलपीछे कैसे रह सकते हैं। उन्होंने अपनी लेडी लव...
मुंबई: इस समय वैलेटाइन वीक चल रहा है। हर कोई अपने लवर से प्यार का इजहार कर रहा है। बॉलीवुड कपल्स भी अपने-अपने पार्टनर को खास महसूस कराने का बहाना ढूंढ रहे हैं। ऐसे में बाॅलीवुड के हैंडसम एक्टर विक्की कौशलपीछे कैसे रह सकते हैं।
उन्होंने अपनी लेडी लव कैटरीना कैफ के बारे में दिलचस्प बातें बताई हैं जिसे सुनकर खुद एक्ट्रेस भी हंस पड़ीं।

वैलेंटाइन वीक में कटरीना कैफ ने पति विक्की का एक प्यारा वीडियो शेयर किया है जिसमें एक्टर अपनी बीवी का वर्णन करते हुए नजर आ रहे हैं।
क्लिप में देखा जा सकता है कि घर की बालकनी में बैठे छावा एक्टर पहले मुस्कुराते हैं और फिर बीवी के बारे में कहते हैं-'विचित्र किंतु सत्य प्राणी हैं आप।' वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में कैटरीना ने लिखा-'मेरे प्यारे पति ने मेरा वर्णन किया। '

गौरतलब है कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने साल 2021 में शादी की थी। शादी से पहले करीब 2 साल तक कपल ने अपने रिलेशनशिप को सीक्रेट रखा था लेकिन किसी न किसी वजह से दोनों के डेटिंग के चर्चे थे। अब जब दोनों शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं, वे सोशल मीडिया या फिर पब्लिकली अपने प्यार का इजहार करने से नहीं कतराते हैं।

काम की बात करें तो विक्की कौशल अपनी आगामी फिल्म 'छावा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। एक्टर फिल्म के प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। वह कभी बिहार तो कभी अमृतसर में फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। विक्की कौशल ने छावा में छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है। उनके अपोजिट लीड रोल में रश्मिका मंदाना हैं जो येसुबाई की भूमिका में दिखाई देंगी। फिल्म में अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता का भी अहम किरदार है।