Edited By Deepender Thakur, Updated: 22 Oct, 2021 02:58 PM
अमेज़न ओरिजिनल मूवी ''सरदार उधम'' ने 16 अक्टूबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों का दिल जीत लिया है। क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह की कहानी बताने वाली फिल्म पर प्यार बरस रहा है।
नई दिल्ली। अमेज़न ओरिजिनल मूवी 'सरदार उधम' ने 16 अक्टूबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों का दिल जीत लिया है। क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह की कहानी बताने वाली फिल्म पर प्यार बरस रहा है। मुख्य भूमिका में विक्की कौशल के गहन प्रदर्शन ने दर्शकों पर एक गहरा प्रभाव छोड़ दिया है, जो देशभक्त के जीवन के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं। मुख्य अभिनेता ने इंटरव्यू में कहा है कि उधम सिंह के जीवन में कदम रखना और उनकी कहानी दुनिया के साथ साझा करना उनके लिए सम्मान की बात थी।
मुख्य अभिनेता ने फिल्म में कई रूप धारण किए है। एक दिलचस्प 'सोशल एक्सपेरिमेंट' के लिए उन्हें इस वीडियो में एक और अनरिकॉनग्नाइज़ेबल अवतार में देखें। एक पूरी तरह से न पहचान पाने वाले लुक में एक न्यूज़ रिपोर्टर के रूप में, उन्होंने भारत के फ्रीडम स्ट्रगल पर एक वॉक्स-पॉप का आयोजन किया है। आप भारत के इतिहास को कितनी अच्छी तरह जानते हैं? यह वीडियो देखें और अपना ज्ञान बढ़ाएं:
View this post on Instagram
A post shared by amazon prime video IN (@primevideoin)
शूजीत सरकार द्वारा निर्देशित और रोनी लाहिरी द्वारा निर्मित, सरदार उधम वर्तमान में 240 देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग कर रही है।