'Ladies Jeans' को लेकर ट्रोल करने वालों को Veer Pahadia का करारा जवाब, बोले- ये जींस 90 के दशक के सुपरस्टार की है

Edited By Mehak, Updated: 24 Feb, 2025 04:16 PM

veer pahadia ladies jeans

वीर पहाड़िया ने फिल्म स्काई फोर्स से बॉलीवुड में डेब्यू किया, लेकिन उनकी परफॉर्मेंस से ज्यादा उनका वायरल वीडियो चर्चा में रहा। वीडियो में उनके लंगड़ी डांस और बूट कट जींस पहनने पर जमकर मीम्स बने। ट्रोलिंग पर प्रतिक्रिया देते हुए वीर ने कहा कि यह 90...

बाॅलीवुड तड़का : बिजनेसमैन संजय पहाड़िया के बेटे और शिखर पहाड़िया के भाई वीर पहाड़िया ने इस साल फिल्म स्काई फोर्स से बॉलीवुड में डेब्यू किया। हालांकि, अपनी एक्टिंग से ज्यादा वह सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हुए। कभी उनकी तुलना करण सिंह ग्रोवर से की गई, तो कभी उनके डांस स्टेप्स का मजाक बनाया गया। इसके अलावा, उनकी जींस को लेकर भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई।

वीर पहाड़िया का 'लंगड़ी डांस' और जींस का विवाद

एक वायरल वीडियो में वीर पहाड़िया को स्काई फोर्स के गाने पर लंगड़ी डांस करते हुए देखा गया था। वह ब्लू बूट कट जींस और ब्लैक हुडी पहने हुए थे। इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। कई यूजर्स ने उनके लुक को लेकर मजाक उड़ाया। एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि जब भी वह इंस्टाग्राम खोलते हैं, उन्हें एक शख्स लेडीज जींस पहनकर अजीब-अजीब हरकतें करता दिखता है।

'ये जींस 90 के दशक के सुपरस्टार की है' – वीर पहाड़िया

अब वीर पहाड़िया ने इस ट्रोलिंग पर चुप्पी तोड़ी है। एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी जींस को लेकर सफाई देते हुए कहा, 'क्या आपको पता है कि ये जींस कहां की है? ये 90 के दशक के एक सुपरस्टार की है, जिसका नाम मैं नहीं लेना चाहता। लेकिन अगर आप ध्यान से देखें, तो ये एक बहुत मशहूर गाने से है। मैं ट्रोल करने वालों को चैलेंज देता हूं कि वे देखें कि ये जींस किस गाने की है।'

वीर का यह बयान सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग कयास लगा रहे हैं कि शायद यह जींस सलमान खान की है, क्योंकि 90 के दशक में सलमान खान बूट कट जींस पहनने के लिए मशहूर थे।

स्काई फोर्स ने मचाई धूम

वीर पहाड़िया ने फिल्म स्काई फोर्स में स्क्वाड्रन लीडर टी विजय (टैडी) का किरदार निभाया था। भले ही उनका रोल छोटा था, लेकिन उन्होंने दर्शकों का ध्यान खींचा। अक्षय कुमार और सारा अली खान स्टारर इस फिल्म ने करीब 130 करोड़ रुपये की कमाई कर साल की पहली हिट फिल्म बन गई।

वीर पहाड़िया का यह बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग अंदाजा लगाने में जुट गए हैं कि आखिर यह जींस किस सुपरस्टार की हो सकती है। 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!