Edited By Deepender Thakur, Updated: 08 Jun, 2022 02:44 PM

इन सुपरहिट गानों में Varun Dhawan के शर्टलेस लुक पर दर्शक है फिदा।
नई दिल्ली।वरुण धवन जब भी सोशल मीडिया पर अपने एब्स फ्लॉन्ट करते हैं तो मानो इंटरनेट पर आग लग जाती है। एक बेहतरीन डांसर के रूप में पहचाने जाने वाले वरुण अपनी अगली फिल्म 'जुगजुग जीयो' की रिलीज के लिए तैयार हैं। हाल ही में, फिल्म के निर्माताओं ने इस फिल्म का दूसरा गाना -रंगीसारी रिलीज़ किया है।
जहां वरुण और कियारा के केमिस्ट्री की चर्चा हो रही है, वहीं प्रशंसक वरुण के परफेक्ट बॉडी से अपनी नज़रें नहीं हटा पा रहें है!


हर बार इस बदलापुर फेम अभिनेता ने अपने डोले शोले और प्रभावशाली नृत्यों से प्रभावित किया है। मैं तेरा हीरो में गलत बात से लेकर, 'बद्री की दुल्हनिया में आलिया भट्ट के साथ शर्टलेस डांस फ्लोर पे धूम मचाने से लेकर, 'एबीसीडी 2' और 'स्ट्रीट डांसर 3' डी की 'दुआ करो' से चुनर में भी अपनी नृत्य अदाकारी तथा आकर्षित बॉडी दिखाई है और अब 'रंगीसारी' में फिर से उनके इस हॉट अंदाज से मानो प्यार ही हो गया है।