Edited By Smita Sharma, Updated: 19 Dec, 2020 10:58 AM
बाॅलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने बेबाकी भरे अंदाज के लिए जानी जाती हैं।स्वरा भास्कर हर मुद्दे पर बेहद बेबाक भरे अंदाज से अपनी राय रख रही हैं। इन दिनों देश में सबसे गर्म मुद्दा कृषि कानूनो के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन को लेकर स्वरा काफी...
मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने बेबाकी भरे अंदाज के लिए जानी जाती हैं।स्वरा भास्कर हर मुद्दे पर बेहद बेबाक भरे अंदाज से अपनी राय रख रही हैं। इन दिनों देश में सबसे गर्म मुद्दा कृषि कानूनो के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन को लेकर स्वरा काफी एक्टिव हैं।
वह आए दिन किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट करती रहती हैं। वीरवार को स्वरा सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों को अपना समर्थन देने पहुंचीं। यहां स्वरा ने किसानों के बीच बैठकर उनकी बातों को सुना। इस दौरान की तस्वीरें स्वरा ने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर कर स्वरा ने लिखा-'एक नम्रता देने वाला दिन, प्रदर्शनकारी किसानों और बुजुर्गों का धैर्य, संकल्प और दृढ़ता देखने के लिए।'
स्वरा की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। जहां कुछ लोग स्वरा के इस कदम की सराहना कर रहे हैं। वहीं कुछ को स्वरा का किसानों से मुलाकात करना रास नहीं आया। लोग स्वरा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
एक यूजर ने स्वरा की तस्वीर पर कमेंट कर लिखा- 'आजतक थोड़ा बहुत डाउट था कि ये शाहीन बाग़ वाला आंदोलन नहीं हो सकता। अब उंगली बाई को देख कर सर्टिफाइड हो गया। ये दूसरा शाहीन बाग ही है। '
वहीं एक यूजर ने लिखा-क्या स्वरा दीदी कुछ बिरयानी और मैसेज के लिए इतनी दूर चली गई।
एक यूजर ने लिखा-पता है फ्री का पिज्जा खाने गई थी।
बता देंकि इससे पहले स्वरा भास्कर सीएए एनआरसी के खिलाफ शाहीन बाग के प्रदर्शन में शामिल हुई थीं। इस दौरान उन्होंने मंच पर भाषण भी दिया था। ये प्रदर्शन कई दिनों तक चला था जिसमें स्वरा सोशल मीडिया के जरिए लगातार अपना समर्थन देती रहीं।