अब सरकार पर भडकीं टिस्का चोपड़ा, बोलीं 'लोग एक-एक जिंदगी बचाने के लिए रो रहे, यह शासन की शर्मनाक उपेक्षा है’

Edited By suman prajapati, Updated: 13 May, 2021 11:21 AM

tisca chopra rages on the government amid corona crisis

कोरोना महामारी के बीच लोगों को इलाज की कमी से लेकर आर्थिक तंगी का सामना करते हुए देख बॉलीवुड स्टार्स का सरकार पर गुस्सा फूट रहा है। वह इस सब के लिए सरकार को दोषी ठहरा रहे हैं। वहीं अब ‘तारे जमीन पर’ फेम एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा ने भी कोरोना काल में...

बॉलीवुड तड़का टीम.  कोरोना महामारी के बीच लोगों को इलाज की कमी से लेकर आर्थिक तंगी का सामना करते हुए देख बॉलीवुड स्टार्स का सरकार पर गुस्सा फूट रहा है। वह इस सब के लिए सरकार को दोषी ठहरा रहे हैं। वहीं अब ‘तारे जमीन पर’ फेम एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा ने भी कोरोना काल में मुश्किलों का सामना कर रहे लोगों को लेकर अपना रिएक्शन दिया है।

PunjabKesari


टिस्का ने कहा कि हम समझते हैं कि ये एक जिंदगी है, लोग एक-एक जिंदगी बचाने के लिए रो रहे हैं। अगर मैं उनके लिए कुछ न करूं तो मुझे नहीं लगता कि रात को चैन से सो पाऊंगी। मेरी अंतरात्मा मुझे मार डालेगी। शासन पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि यह शासन की शर्मनाक उपेक्षा है और मुझे लगता है कि हम सभी बहुत गहराई से इसे महसूस करते हैं। इसके बावजूद अगर हर एक व्यक्ति कदम बढ़ाता है और अपने आसपास के दो-तीन लोगों की मदद करता है, तो समस्या को कम किया जा सकता है। पिछले साल तो ट्रेलर था। इस साल मुख्य फिल्म है और यह एक डरावनी फिल्म है।

PunjabKesari

 

टिस्का ने आगे कहा कि उन्हें अप्रैल के मध्य में पहली मदद की गुहार मिली थी। उसके बाद यह सिलसिला जारी रहा और मामले अधिक बढ़ते गए। मैंने यह कहने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया कि अगर किसी को किसी भी चीज की जरूरत हो तो वे मुझे बता दें और उनकी मदद करने की पूरी कोशिश की। बहुत से लोग जिन्हें ऑक्सीजन या प्लाज्मा या अस्पताल के बिस्तर की जरूरत थी, वे बाहर पहुंचने लगे और हमने देना शुरू कर दिया।’

PunjabKesari


उन्होंने बताया कि प्लाज्मा उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली और मुंबई में हमारा ग्रुप है। हम जिन्हें भी जानते हैं उन तक पहुंच रहे हैं। यहां तक कि हम दक्षिण भारत तक पहुंच रहे हैं।
बता दें, टिस्का चोपड़ा कोरोना काल के बीच अ सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक अपनी मदद पहुंचा रही हैं। वह जरूरतमंदों के लिए दवाइयों से लेकर अस्पताल, बेड, ऑक्सीजन और प्लाज्मा का प्रबंध करवा रही हैं। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!