गोरे रंग के कारण स्कूल में ट्रोल होता था ये एक्टर, कहा- बेटी को ऐसी सोच से रखूंगा दूर

Edited By Mehak, Updated: 04 Mar, 2025 06:49 PM

this actor used to get trolled because of his fair complexion

बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश ने हाल ही में अपने बचपन से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि स्कूल के दिनों में उन्हें बहुत ज्यादा गोरा होने की वजह से चिढ़ाया जाता था। बच्चे यह तक समझते थे कि उन्हें विटलिगो नाम की कोई बीमारी है। एक...

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश ने हाल ही में अपने बचपन से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि स्कूल के दिनों में उन्हें बहुत ज्यादा गोरा होने की वजह से चिढ़ाया जाता था। बच्चे यह तक समझते थे कि उन्हें विटलिगो नाम की कोई बीमारी है।

स्कूल में रंग को लेकर होती थी बुली

एक इंटरव्यू में नील ने बताया, 'जब मैं स्कूल में था, तो मेरे दोस्त मेरे स्किन टोन को लेकर मजाक उड़ाते थे। वे कहते थे कि तू यहां का नहीं है। मेरे स्कूल में एक बच्चे को विटलिगो था, तो बाकी बच्चे सोचते थे कि मुझे भी वही बीमारी है क्योंकि मेरा रंग बहुत गोरा था।'

बेटी को दूंगा सही परवरिश

नील ने आगे कहा कि उन्हें इस तरह की बातें सुनकर बहुत बुरा लगता था, लेकिन उन्होंने इससे सीख ली। उन्होंने कहा, 'मुझे अपने लिए नहीं, बल्कि उनकी सोच और परवरिश के लिए बुरा लगता था। मैं अपनी बेटी को ऐसी परवरिश कभी नहीं दूंगा। मैं उसे सिखाता हूं कि अगर कोई दिक्कत में है तो उसकी मदद करनी चाहिए।'

View this post on Instagram

A post shared by Neil Nitin Mukesh (@neilnitinmukesh)

उन्होंने अपनी बेटी नुर्वी का उदाहरण देते हुए बताया, 'एक दिन उसने मुझसे कहा कि पापा, एक बच्चा ठीक से चल नहीं सकता। अगले दिन मैं उसके साथ नीचे गया और देखा कि वे कैसे एक-दूसरे के साथ खेल सकते हैं। यही असली परवरिश होती है।'

अब नहीं करता इन बातों की परवाह

नील ने कहा कि जब वह छोटे थे तो इस बात से परेशान होते थे, लेकिन जैसे-जैसे बड़े हुए, उन्होंने खुद को मजबूत बना लिया। उन्होंने कहा, 'अब मुझे एहसास होता है कि मेरा एडवांटेज क्या है और उनका डिसएडवांटेज क्या। अगर कोई कहता कि नील, तुझसे ये नहीं होगा, तो मैं वही काम करके दिखाता था।'

नील नितिन मुकेश का वर्क फ्रंट

नील नितिन मुकेश हाल ही में जी5 की वेब सीरीज 'हिसाब बराबर' में नजर आए थे। इस सीरीज में उन्होंने आर. माधवन और कीर्ति कुल्हारी के साथ दमदार परफॉर्मेंस दी।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!