'बाहर जाओ, पार्टी करो, पर प्रोटेक्शन जरूर यूज करो..23 साल की इस एक्ट्रेस को मां देती है ये सलाह

Edited By suman prajapati, Updated: 01 Aug, 2025 04:37 PM

this 23 year old actress mother gives her advice to use protection

टीवी और फिल्म जगत में अपनी खास पहचान बना चुकीं एक्टर रोशनी वालिया ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस ने  हाल ही में बातचीत में अपनी पर्सनल लाइफ और मां के साथ अपने रिश्ते को लेकर कई दिलचस्प और बेबाक बातें शेयर कीं...

मुंबई. टीवी और फिल्म जगत में अपनी खास पहचान बना चुकीं एक्टर रोशनी वालिया ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस ने  हाल ही में बातचीत में अपनी पर्सनल लाइफ और मां के साथ अपने रिश्ते को लेकर कई दिलचस्प और बेबाक बातें शेयर कीं हैं। फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में रोशनी सबा नाम की एक अहम भूमिका निभा रहीं एक्ट्रेस ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान दिए एक इंटरव्यू में अपने परिवार, खासकर अपनी मां से जुड़े कई अनकहे पहलुओं को सबके सामने रखा।

 मम्मी से कभी झूठ नहीं बोला
रोशनी ने बताया कि उन्होंने कभी भी अपनी मां से झूठ नहीं बोला, चाहे किसी लड़के से मिलने जाना हो या फिर किसी को घर बुलाना। उन्होंने कहा,
"मुझे लगता है कि जो माता-पिता बहुत ज़्यादा सख्त होते हैं, उनके बच्चे ज़्यादा छुप-छुपकर गलतियां करते हैं। लेकिन मेरी मां हमेशा मेरे साथ दोस्त की तरह रहीं।"

 

PunjabKesari

दोस्तों के लिए भी हैं मम्मी 'स्वीटी'
रोशनी ने मजाकिया अंदाज़ में बताया कि उनके दोस्त उनकी मां को "आंटी" नहीं, बल्कि "स्वीटी" कहकर बुलाते हैं। वह बताती हैं कि उनकी मां सभी दोस्तों के साथ खुलकर बातें करती हैं और उनके साथ वक्त बिताने में मज़ा लेती हैं।

"मां ने हमेशा कहा – प्रोटेक्शन ज़रूरी है"
इंटरव्यू के एक अहम हिस्से में रोशनी ने बताया कि उनकी मां ने कभी भी सेक्सुअल हेल्थ या सुरक्षा जैसे विषयों को लेकर हिचक नहीं दिखाई। "मां ने हमसे हमेशा खुलकर कहा- अगर कुछ भी करती हो तो प्रोटेक्शन ज़रूर यूज़ करो। वो कहती थीं कि अपनी सेहत और सेफ्टी खुद संभालनी चाहिए।"

रोशनी ने आगे बताया कि पहले यह सलाह उनकी मां ने उनकी बड़ी बहन को दी थी, लेकिन अब जब वह बड़ी हो रही हैं, तो उन्हीं के साथ भी ऐसे मुद्दों पर बातचीत होती है।

PunjabKesari

 

"मम्मी खुद कहती थीं – बाहर जाओ, पार्टी करो"
जहां आमतौर पर माता-पिता अपने बच्चों को पार्टी और नाइट आउट से रोकते हैं, वहीं रोशनी की मां उन्हें बाहर जाने के लिए कहती थीं। "मां कहती हैं – तुम बहुत घर पर रहती हो, बाहर जाओ, पार्टी करो, लोगों से मिलो। वो कभी-कभी पूछती हैं – आज ड्रिंक नहीं किया क्या? इतने सोबर क्यों हो?" 

बता दें, बेहद कम उम्र में इंडस्ट्री में नाम कमाने वाली रोशनी वालिया टीवी शो 'बालिका वधू', 'देवों के देव महादेव' और अब 'सन ऑफ सरदार 2' जैसी फिल्मों अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!